मिशन विजय न्यूज सुल्तानपुर गोमती मित्रों को है पूरी उम्मीद,, एक दिन होगी उनकी जीत

सुलतानपुर।गोमती मित्र मंडल विगत नौ वर्षों से आदि गंगा मां गोमती के पावन तट श्री सीता कुंड धाम पर अथक प्रयास कर रहा है कि सीता कुंड धाम की पौराणिकता बरकरार हो,मां गोमती की जलधारा अविरल निर्मल हो और जनमानस के अंदर यह जागरूकता हो कि मां गोमती की धारा में किसी भी वस्तु को प्रवाहित करने से पहले वो उनके जीवन के बारे में सोचें,,गोमती मित्रों को पूरी उम्मीद है की उनके प्रयासों को एक दिन सफलता मिलेगी और आम जनमानस उनके कार्य में सहयोगी बनेगा,,आठ नवंबर का सप्ताहिक श्रमदान शीत ऋतु होने के बावजूद प्रातः ०६:००बजे से शुरू हुआ और पूरे तट परिसर को साफ करने के बाद ही समाप्त हुआ,उपस्थित श्रद्धालुओं से प्रदेश अध्यक्ष मदन सिंह ने विनम्र विनती की कि आप सब गोमती मित्रों द्वारा चलाए गए स्वच्छता जागरूकता श्रमदान का हिस्सा बने,,सहयोग प्रदान करें उपस्थित मुख्य लोगों में रहे रतन कसौधन,रमेश माहेश्वरी,संत कुमार,डॉ कुँवर दिनकर प्रताप सिंह,मुन्ना पाठक,अजय प्रताप सिंह,राजेंद्र सोनी,मुन्ना सोनी,सुनील कसौधन,विपिन सोनी,दाऊजी,सौरभ,अजीत शर्मा,जयनाथ,आयुष,श्रेयांस,वासु,अर्जुन,अभय,प्रभात आदि।।

मिशन विजय

Mission Vijay Hindi News Paper Sultanpur, U.P.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *