आज दिनांक 12 नवंबर 2020 को माननीय राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण लखनऊ के निर्देशानुसार माननीय जनपद न्यायाधीश श्री उमेश कुमार शर्मा की संरक्षता मे श्री सतीश कुमार मगन सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सुल्तानपुर की अध्यक्षता में विकास खंड मुख्यालय दुवेपुर जनपद सुलतानपुर मे महिलाओं से संबंधित विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया इस विधिक साक्षरता शिविर में राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण दिल्ली द्वारा चलाई जा रही समस्त योजनाओं की जानकारी उपस्थित महिलाओं व जनसभा को दी गई जिसमें सर्वप्रथम कार्यक्रम में उपस्थित रिसोर्स परसन श्रीमती शशि मिश्रा अधिवक्ता द्वारा महिलाओं की सुरक्षा व अधिकारों की जानकारी प्रदान करते हुए महिलाओं को आत्मनिर्भर बनने की जानकारी प्रदान की गई इसके उपरांत खंड विकास अधिकारी दुवेपुर बाल विकास परियोजना अधिकारी दुवेपुर द्वारा महिलाओं से संबंधित चलाई जा रही राज्य सरकार एवं केंद्र सरकार की विभिन्न योजनाओं की जानकारी प्रदान की गई आज के कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे माननीय श्री सतीश कुमार मगन सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सुल्तानपुर द्वारा सर्वप्रथम उपस्थित आंगनबाड़ी कार्यकर्ता तथा अन्य महिलाओ एव जन समुदाय का हार्दिक स्वागत करते हुए उन्होंने बताया कि महिलाएं हमारे देश की महत्वपूर्ण धरोहर है इनकी सुरक्षा एवं रक्षा करना हमारा नैतिक कर्तव्य है उन्होंने अपने संबोधन में भारतीय संविधान में महिलाओं के प्रति दिए गए अधिकारों की जानकारी देते हुए घरेलू हिंसा से संबंधित जानकारी दी गई तथा विधिक सेवा प्राधिकरण के बारे में विस्तारपूर्वक चर्चा करते हुए उन्होंने बताया कि हमारे देश में केंद्र स्तर पर राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण राज्य सतर राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जिला स्तर पर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण तथा तहसील स्तर तहसील विधिक सेवा समितियों का गठन किया गया है जहां पर आप सभी अपना प्रार्थना पत्र प्रस्तुत कर विधिक सेवाओं की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं कार्यक्रम का संचालन हरी राम सरोज लिपिक जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सुल्तानपुर द्वारा किया गया
मिशन विजय
Mission Vijay
Hindi News Paper
Sultanpur, U.P.