IGRSपोर्टल पर प्राप्त शिकायतों के गुणवत्तापूर्ण निस्तारण में अमेठी ज़िला को माह नवंबर में मिला प्रदेश में पहला स्थान
आईजीआरएस टीम सहित अधिकारी व कर्मचारी बधाई के पात्र-अरुण कुमार डी0 एम0

अमेठी ज़िला को आइजीआरएस पोर्टल पर प्राप्त शिकायतों के गुणवत्तापूर्ण निस्तारण में माह नवंबर में प्रदेश में पहला स्थान हासिल हुआ है। इसके लिए जिलाधिकारी अरुण कुमार ने आईजीआरएस टीम सहित अधिकारियों व कर्मचारियों को बधाई दिया। ई- डिस्ट्रिक्ट मैनेजर अमित विश्वकर्मा के मुताबिक मुख्यमंत्री जी ने निर्देश दिया है कि जन शिकायतों के निस्तारण के प्रति गंभीर रहें जिसको लेकर जिलाधिकारी अरुण कुमार के निर्देशन में पोर्टल पर प्राप्त शिकायतों के गुणवत्तापूर्ण निस्तारण में जनपद को अभूतपूर्व सफलता मिली है। उन्होंने बताया कि जनसुनवाई पोर्टल पर कुल 33920 संदर्भ प्राप्त हुए हैं, जिसके सापेक्ष अधिकारियों द्वारा 33183 संदर्भों का गुणवत्तापूर्ण निस्तारण किया गया है। शेष 737 सन्दर्भ समय-सीमा के अंदर लंबित हैं जिनका समयसीमा के अंदर ही प्राथमिकता के साथ गुणवत्ता पूर्ण निस्तारण किया जाएगा। जिलाधिकारी द्वारा नियमित रूप से जनसुनवाई पोर्टल पर प्राप्त शिकायतों के निस्तारण की समीक्षा की जा रही है। जिले के सभी विभागों के अधिकारियों को जनसुनवाई पोर्टल में दर्ज शिकायतों को प्राथमिकता के आधार पर निस्तारित कराने की जिम्मेदारी दी गई है। अपर जिलाधिकारी वंदिता श्रीवास्तव द्वारा भी नियमित रूप से आइजीआरएस पोर्टल पर प्राप्त शिकायतों की मॉनिटरिंग की जाती है और संबंधित अधिकारियों को समय सीमा के अंतर्गत निस्तारण हेतु निर्देशित किया जाता है। आईजीआरएस टीम के ई-डिस्ट्रिक्ट मैनेजर अमित विश्वकर्मा, रामसूरत, मनीष कुमार, राजकुमार के कुशल प्रयास से जनपद जन शिकायत निवारण प्रणाली में शिकायतों के निस्तारण में माह नवंबर 2020 में प्रदेश में प्रथम स्थान प्राप्त किया। प्रथम स्थान आने पर जिलाधिकारी ने आइजीआरएस टीम व जनपदीय अधिकारियों/कर्मचारियों को बधाई दी।

मिशन विजय

Mission Vijay Hindi News Paper Sultanpur, U.P.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *