उत्तर प्रदेश के फरार वांटेड की लिस्ट में पूर्व कप्तान का नाम शामिल, 50 हजार के इनामी आईपीएस की तलाश में एसटीएफ का छापा

फरार वांटेड की लिस्ट में पूर्व एसपी का नाम शामिल, 50 हजार के इनामी आईपीएस की तलाश में एसटीएफ का छापा
यूपी के फरारो की सूची में महोबा के पूर्व कप्तान मणिलाल पाटीदार का नाम भी शामिल हो गया है। 50000 रुपये के इनामी पाटीदार की गिरफ्तारी के लिए क्राइम ब्रांच के साथ एसटीएफ भी लग गई है। इस प्रकरण की मॉनिटरिंग एडीजी और आईजी कर रहे हैं। अगर उनकी गिरफ्तारी नहीं हुई तो पुलिस कोर्ट के आदेश पर उनके खिलाफ एक और मुकदमा दर्ज करके कुर्की की कार्रवाई भी करेगी।
गौरतलब है कि महोबा जिले के क्रशर कारोबारी इंद्रकांत त्रिपाठी की गोली लगने से मौत हुई थी। परिजनों ने महोबा के तत्कालीन कप्तान मणिलाल पाटीदार पर हत्या कराने का मुकदमा कराया था। पुलिस की जांच में खुलासा हुआ कि क्रशर कारोबारी ने गोली मारकर आत्महत्या की थी। पुलिस अधिकारियों ने आरोपी पूर्व कप्तान के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने और भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत आरोपी बनाया। उनके खिलाफ कोर्ट से गैर जमानती वारंट जारी है और 50000 रुपये का इनाम भी घोषित है। इस प्रकरण की जांच प्रयागराज के एसपी क्राइम आशुतोष मिश्र कर रहे हैं।
उनकी मदद में प्रयागराज एसटीएफ यूनिट के सीओ नवेन्दु कुमार, क्राइम ब्रांच के यमुनापार क्राइम ब्रांच प्रभारी वृंदावन सिंह समेत कई टीमें लगी हुई हैं। पुलिस प्रयागराज से लेकर राजस्थान तक उनकी तलाश में छापेमारी कर चुकी है लेकिन अभी तक कुछ पता नहीं चला है। पूर्व कप्तान के बारे में सुराग के लिए एसपी क्राइम ने उनके साथ फरार हुए सिपाही अरुण यादव को पुलिस कस्टडी रिमांड पर लेकर पूछताछ कर रही है।

मिशन विजय

Mission Vijay Hindi News Paper Sultanpur, U.P.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *