विधायक लंभुआ हुए सख्त लगाया पंचायती राज अधिकारी को फोन बोले जल्द से जल्द होना चाहिए सभी ग्राम सभाओं में भुगतान
लंभुआ विधायक देवमणि द्विवेदी 15वें वित्त भुगतान के लिए डीपीआरओ को किया फोन
बोले जल्द से जल्द जिले के सभी ग्राम सभाओं में 15 वे वित्त का होना चाहिए भुगतान नहीं करूंगा उच्च अधिकारियों से बात लंभुआ विधायक देवमणि द्विवेदी का बयान
बोले शासन से हो चुका है भुगतान तो क्यों नहीं हो रहा है ग्राम सभाओं में भुगतान
जिला अधिकारी रवीश गुप्ता बोले फाइल दिखाता हूं और जल्द से जल्द भुगतान होगा
सुल्तानपुर— यूपी के सुल्तानपुर जिले के लंभुआ विधानसभा से भाजपा विधायक देवमणि द्विवेदी आए दिन चर्चाओं में बने रहते हैं! उनका कहना है कि सरकार की मंशा अनुरूप अधिकारियों को काम करना चाहिए और जिले के विकास मैं कोई अड़चन नहीं आनी चाहिए विधायक जी का कहना है कि वह जिले का और जिले के विभिन्न ग्राम सभाओं के विकास के लिए हर संभव कोशिश करना चाहते हैं
ताजा मामला ग्राम सभाओं में 15वें वित्त आयोग के भुगतान को लेकर जैसे ही विधायक लंभुआ देवमणि द्विवेदी को यह पता चला कि शासन द्वारा सुल्तानपुर पंचायती राज अधिकारी को 15 वित्त का भुगतान कर दिया गया है लेकिन ग्राम सभाओं में 15वें वित्त आयोग का भुगतान नहीं हुआ है तो आनन-फानन में विधायक जी ने जिले के पंचायती राज अधिकारी को फोन कर कर जल्द से जल्द भुगतान करने के लिए हिदायत दी उन्होंने कहा कि मोदी सरकार और योगी सरकार प्रदेश के विभिन्न ग्राम सभाओं को हाईटेक बनाना चाहती है उसमें किसी तरीके की अर्चना आए इसलिए 15वें वित्त आयोग का भुगतान होना काफी जरूरी है पंचायती राज अधिकारी से बात करते हुए लंभुआ विधायक ने कहा कि जल्द से जल्द भुगतान कर दीजिए नहीं उच्च अधिकारियों से बात करूंगा