किसानों के लिए हितकारी नही मौजूदा केन्द्र व राज्य सरकार-एमएलसी शैलेन्द्र प्रताप सिंह
सुल्तानपुर-आज विकासखंड दुबेपुर की ग्राम सभा कटावा में केंद्र सरकार द्वारा लागू किसानों के संदर्भ में काले कानून के विरोध में किसानों की एक गोष्ठी का आयोजन किया गया। किसानों को संबोधित करते सदस्य विधान परिषद सुल्तानपुर/अमेठी शैलेंद्र प्रताप सिंह ने कहा कि वर्तमान सरकार खेत खलिहान से जुड़ी समस्याओं के निराकरण के प्रति पूरी तरीके से उदासीन है। जिस तरीके से वर्तमान धान खरीद में किसान मजबूरी बस अपने धान की उपज को ओने पौने दामों पर बेचने को मजबूर हैं इस बात से साबित होता है कि सरकार की प्राथमिकता में किसानों से जुड़ी समस्याओं का कोई स्थान नहीं है। वर्तमान सरकार ने अपने एजेंडे में कहा था कि हमारी सरकार बनेगी तो हम किसान आयोग का गठन करेंगे लेकिन किसान आयोग के गठन की बात तो दूर है। वर्तमान भाजपा की सरकार पूजी पतियों के हाथों किसान के मान सम्मान को गिरवी रखना चाहती हैं वर्तमान में केंद्र और प्रदेश की सरकार पूरी तरीके से किसानों के हितों की रक्षा करने में विफल साबित हुई है। इस मौके पर पूर्व जिला पंचायत सदस्य ज्ञान प्रकाश यादव,पूर्व क्षेत्र पंचायत सदस्य श्याम बहादुर सिंह सहित दर्जनों की संख्या में समाजवादी पार्टी के सक्रिय कार्यकर्ता सहित कटवा ग्राम सभा के किसान मौजूद रहे।