सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी(प्रशासन) माला बाजपेयी ने बताया कि परिवहन आयुक्त कार्यालय उ0प्र0 लखनऊ द्वारा प्रदेश के परिवहन कार्यालय में मोटर वाहनों को दिये जाने वाले अधिसूचित अति आकर्षक/आकर्षक/महत्वपूर्ण पंजीयन नम्बर के आनलाइन आरक्षण की व्यवस्था इस कार्यालय में पूर्व से लागू है। वर्तमान में प्रचलित/चालू पंजीयन सीरीज यूपी 44 BB (गैर परिवहनयान) आज पूर्ण हो गयी है तथा नई पजीयन सीरीज यूपी 44 BC (गैर परिवहनयान) प्रारम्भ की जानी है। इस यूपी 44 BC सीरीज से वी0आई0पी0 नम्बरों की ई-आक्सन सेवा प्रारम्भ होगी।