पुलिस अधीक्षक जनपद सुलतानपुर शिव हरी मीना के निर्देशन में चलाए जा रहे अपराध व अपराधियो के रोक थाम व धरपकड़ के तहत हुई गिरफ्तारी
पुलिस अधीक्षक महोदय जनपद सुलतानपुर शिव हरी मीना के निर्देशन में चलाए जा रहे अपराध व अपराधियो के रोक थाम व धरपकड़ के तहत अपर पुलिस अधीक्षक शिवराज के मार्ग दर्शन व क्षेत्राधिकारी नगर सतीश चन्द्र शुक्ला के नेतृत्व मे थाना को0देहात पुलिस द्वारा मु0अ0सं0 663/20 धारा 147/148/323/327/504/506/452/307/308/427/436 आईपीसी व 7 सीएलए एक्ट से संबंधित अभियुक्त 01. महंत राम पुत्र रामवृक्ष, 02. हरिशंकर पुत्र लोधी, 03. गोवर्धन पुत्र अलगू 04. राम अवध पुत्र सताई 05. शिव कृपाल पुत्र लुटावन 06. पिंटू पुत्र सतई 07. विजय पुत्र रामदुलार निवासी गण ग्राम झौवारा थाना कोतवाली देहात जनपद सुल्तानपुर को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय रवाना किया गया ।
पुलिस अधीक्षक जनपद सुलतानपुर के निर्देशन में चलाए जा रहे अपराध व अपराधियो के रोक थाम व धरपकड़ के तहत अपर पुलिस अधीक्षक के मार्ग दर्शन व क्षेत्राधिकारी नगर के नेतृत्व मे थाना को0देहात पुलिस द्वारा मु0अ0सं0 628/20 धारा 304/504 आईपीसी से संबंधित वांछित अभियुक्त मोनू उर्फ अमरदीप पुत्र रमाशंकर उर्फ जोकर निवासी मानापुर थाना कोतवाली देहात जनपद सुल्तानपुर को गिरफ्तार किया गया ।