मिशन विजय न्यूज सुल्तानपुर। पांच दिवसीय संगीत महोत्सव का सुलतानपुर में हुआ आयोजन सुल्तानपुर

सुल्तानपुर 01 जनवरी/संस्कृति मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा प्रायोजित पांच दिवसीय सुल्तानपुर संगीत महोत्सव दिनांक 27/12/2020 से 31/12/2020 तक गंगा गार्डन सुल्तानपुर में संपन्न हुआ । कार्य क्रम का आयोजन अशोक एव त्रिपुरारी महराज शिक्षा परंपरिक कथक नाटय सांस्कृतिक केंद्र रामनगर जनपद सुल्तानपुर के द्वारा विभिन्न स्थानों पर जैसे राम नगर,नगर पंचायत कोइरीपुर तहसील लंभुआ, जनपद सुलतानपुर आदि जगहों पर विभिन्न लोक नृत्य जैसे पारंपरिक कथक, नृत्य, कृष्ण लीला, शिव तांडव, काली तांडव देश भक्ति, नाटक, भजन, गजल, का आयोजन हुआ। अंत में महराज बिंदादीन की ठुमरी प्रस्तुत की गई ।कार्यक्रम के उद्घाटन अवसर के अवसर पर मुख्य अतिथि अपर पुलिस अधीक्षक सुल्तानपुर श्री शिव राज द्वारा दिया गया। द्वितीय दिन मुख्य अतिथि के रूप में श्रीमती तारा देवी,कार्यक्रम तीसरे दिन एडवोकेट एस.पी.सिंह रहे। कार्यक्रम के चौथे दिन मुख्य अतिथि के.पी.यादव प्रधानाचार्य केंद्रीय विद्यालय सुल्तानपुर रहे।कार्यक्रम के पांचवे दिन व समापन के अवसर पर मुख्यअतिथि के रूप में श्रीमती बबिता राज उपस्थित रहीं। बबिता राज ने तबला भी बजाकर लोंगो का मंत्रमुग्ध कर दिया ।

मिशन विजय

Mission Vijay Hindi News Paper Sultanpur, U.P.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *