जन समस्या निस्तारण कैम्प हलियापुर, ब्लाक बल्दीराय में हुआ आयोजित

केन्द्र/राज्य सरकार जनसमस्याओं के निस्तारण एवं विभिन्न योजनाओं का पात्र व्यक्तियों तक पहुंचाने के लिये है संकल्पित- महिला एवं बाल विकास तथा कपड़ा मंत्री भारत सरकार

किसान सम्मान निधि योजना से किसान हुए लाभांवित-श्रीमती स्मृति जुबिन ईरानी सुलतानपुर 07 जनवरी/जिला प्रशासन सुलतानपुर द्वारा गुरूवार को प्रातः 10 बजे से जनसमस्या निस्तारण कैम्प, श्रीमती सुन्दरा देवी शिक्षण-प्रशिक्षण संस्थान परिसर, हलियापुर, विकास खण्ड बल्दीराय में आयोजित किया गया, जिसकी मुख्य अतिथि/महिला एवं बाल विकास तथा कपड़ा मंत्री भारत सरकार श्रीमती स्मृति जुबिन ईरानी तथा विशिष्ट अतिथि/राज्य मंत्री उ0प्र0 सरकार श्री सुरेश पासी रहे। मुख्य अतिथि द्वारा अपने सम्बोधन में विशेष रूप से किसानों के सम्मान में किसान सम्मान निधि योजना से किसानों के खाते में सालाना 6000/- रूपये भरने का लक्ष्य भारत के प्रधानमंत्री जी व मुख्यमंत्री जी, उ0प्र0 द्वारा पूरा हुआ। उन्होंने कहा कि केन्द्र सरकार/उ0प्र0 सरकार किसानों व निर्धन व्यक्तियों के लिये विभिन्न योजनाएं चलाकर लाभांवित कराने के लिये संकल्पित है। इसका लाभ पात्र व्यक्ति जरूर उठायें। जनसमस्या निस्तारण कैम्प की मुख्य अतिथि/महिला एवं बाल विकास तथा कपड़ा मंत्री भारत सरकार श्रीमती स्मृति जुबिन ईरानी ने अपने सम्बोधन में कहा कि 25 दिसम्बर को जब यहां आये थे तब यहां पर विशेष रूप से किसानों के सम्मान में प्रधानमंत्री जी के सम्बोधन कार्यक्रम में उन्होंने किसान सम्मान निधि के तहत हमारे किसान भाईयों के बैंक खाते में सालाना 6000/- रूपये भरने का जो लक्ष्य प्राप्त हुआ। वह मोदी जी एवं योगी जी के सहयोग से प्राप्त हुआ। उन्होंने जिला प्रशासन का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि जनपद सुलतानपुर के अंग जो मेरा लोकसभा का क्षेत्र चुना हैं उसमें 22 हजार से ज्यादा किसान किसान सम्मान निधि योजना से लाभांवित हुए। इस मतलब कि 22 हजार किसानों के बैंक खाते में सालाना 6000/- रूपये जा रहा है। उन्होंने कहा कि सभी कार्यकर्ता आज जिला प्रशासन को अपने ओर से विशेष रूप से आभार व्यक्त करना चाहते हैं कि पूरा प्रशासन आज हलियापुर की जनता के लिये समर्पित भावना से यहां 25 दिसम्बर के बाद अपने संकल्प की पूर्ति स्वरूप यहां पधारें हैं। उन्होंने कहा कि 14 सरकारी विभिन्न विभागों का अलग-अलग यहां पर स्टाल/प्रदर्शनी लगायी गयी है तथा अपने-अपने विभागों की योजनाओं की जानकारी भी आमजन को दे रहे हैं। उन्होंने कहा कि इस अवसर पर प्रातः 10 बजे से सायं तक 1815 लोग यहां पर अपनी विभिन्न योजनाओं के लाभ हेतु प्रार्थना पत्र लेकर आये हैं। उन्होंने जिलाधिकारी रवीश गुप्ता की प्रसंशा करते हुए कहा कि प्रातः 10 बजे 1815 लोग आये और अब तक 1612 प्रार्थना पत्रों का निस्तारण उन्होंने कर दिया है। उन्होंने बाल विकास पुष्टाहार के तहत छोटे-छोटे बच्चों को खीर पिलाई तथा गर्भवती महिलाओं की गोद भराई भी की। इससे पूर्व महामहिम राज्यपाल श्री रामनाईक जी द्वारा पर्यावरण के क्षेत्र में पुरस्कृत श्रवण कनौजिया अयोध्या द्वारा मुख्य अतिथि को रूद्राक्ष का पौधा भेंट किया। इससे पूर्व कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि/राज्य मंत्री श्री सुरेश पासी ने अपने सम्बोधन में कहा कि जिन व्यक्तियों को पेंशन इत्यादि की समस्या हो, तो फार्म आज इस कैम्प में भरकर आॅनलाइन करा दें। उन्होंने कहा कि कोरोना काल में प्रदेश सरकार द्वारा लोगों को खाद्यानों का वितरण कराया गया। उन्होंने कहा कि जिन लाभार्थियों का नाम कट गया है वह आज ही सम्बन्धित अधिकारी से मिलकर निस्तारण करायें। इस अवसर पर कृषि, समाज कल्याण, पिछड़ा वर्ग कल्याण, दिव्यांगजन सशक्तिकरण, राष्ट्रीय ग्राम रोजगार गारण्टी, राजस्व, चिकित्सा, पंचायतीराज, उद्यान, आवास, मनरेगा, महिला कल्याण एवं पुष्टाहार, कन्या सुमंगला/महिला कल्याण, कौशल विकास एवं पी0एम0ई0सी0पी0/ सी0एम0ई0सी0पी0/एम0एस0एम0ई0, महिला पुलिस हेल्प डेस्क, सहायक श्रमायुक्त व उ0प्र0 भवन एवं अन्य सन्निर्माण कल्याण विभाग द्वारा अपने-अपने विभाग का स्टाल लगाकर योजनाओं की जानकारी आमजनों को दी गयी। मुख्य अतिथि व विशिष्ट अतिथि ने विभिन्न विभागों के लगाये गये स्टालों का अवलोकन कर जानकारी भी सम्बन्धित अधिकारी से ली। मुख्य विकास अधिकारी अतुल वत्स ने मुख्य अतिथि/विशिष्ट अतिथि का जनपद में आगमन पर स्वागत कर हलियापुर क्षेत्र में कराये जा रहे विकास कार्यों व जन कल्याणकारी योजनाओं आदि के बारे में जानकारी दी। कार्यक्रम का संचालन जिला अर्थ एवं संख्या अधिकारी/जिला सूचना अधिकारी पन्नालाल ने किया।

इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी(वि0/रा0) उमाकान्त त्रिपाठी, अपर पुलिस अधीक्षक शिवराज, उपजिलाधिकारी बल्दीराय राजेश सिंह, उप निदेशक कृषि शैलेन्द्र कुमार शाही, जिला समाज कल्याण अधिकारी आर0बी0 सिंह, जिला कार्यक्रम अधिकारी दिनेश सिंह, जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण अधिकारी चन्द्रेश त्रिपाठी, जिला उद्यान अधिकारी रणविजय सिंह सहित अन्य विभागों के अधिकारीगण,तहसीलदार बल्दीराय,खण्ड विकास अधिकारी बल्दीराय अंजली सरोज व भाजपा कार्यकर्तागण तथा भारी संख्या ग्रामीण जन आदि उपस्थित रहे।

मिशन विजय

Mission Vijay Hindi News Paper Sultanpur, U.P.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *