पुलिस अधीक्षक सुलतानपुर डॉ0 अरविन्द चतुर्वेदी द्वारा अपराध एवं अपराधियों पर अंकुश लगाने हेतु चलाये जा रहे अभियान के तहत, अपर पुलिस अधीक्षक सुलतानपुर व समस्त क्षेत्राधिकारी के पर्यवेक्षण में अवैध शस्त्रो/अवैध मादक पदार्थो/ शातिर अपराधियों के विरुद्ध की गयी कार्यवाही*
*थाना कोतवाली नगर*
आज दिनांक-12.01.2021 को प्रभारी निरीक्षक कोतवाली नगर के नेतृत्व में थाना कोतवाली नगर पुलिस द्वारा एक अभियुक्त महेश कुमार मिश्रा पुत्र बंशीधर मिश्रा निवासी गजेहरि थाना कुड़वार जनपद सुल्तानपुर उम्र 34 वर्ष, उप0निरी0 राम प्रकाश यादव , हे0कां0 नीरज यादव द्वारा कटावा मोड़ पर गिरफ्तार कर अभियुक्त के कब्जे से 20 पूड़िया स्मैक (200 मिग्राo) बरामद की गयी । जिस सम्बंध में थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0- 48/2021 धारा- 8/22 (क) NDPS Act अभियोग पंजीकृत किया गया ।
बरामद – 20 पूड़िया स्मैक (200 मिग्राo)
*थाना बल्दीराय*
आज दिनांक-12.01.2021 को थानाध्यक्ष बल्दीराय के नेतृत्व में थाना बल्दीराय पुलिस द्वारा मु0अ0सं0- 233/16 धारा 323/506/308 आईपीसी से सम्बंधित एक नफर वांरटी अभियुक्त अर्जुन यादव पुत्र राम लखन यादव निवासी उल्लहवा मखदुमपुर थाना बल्दीराय जनपद सुल्तानपुर को गिरफ्तार कर मा0 न्यायालय के समक्ष पेश किया गया ।
*151/107/116 सीआरपीसी की कार्यवाही*
*शान्ति व्यवस्था भंग किये जाने के सम्बंध में चलाये गये अभियान के अन्तर्गत थाना बल्दीराय 05, थाना करौदीकलां से 04, थाना हलियापुर 03 कुल- 12 व्यक्तियों का अलग-अलग प्रकरण में शांति व्यवस्था भंग करने के सम्बन्ध में गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया* ।