चमोली हादसा : एनडीआरएफ के 300 जवान चमोली में बचाव कार्य में जुटे
उत्तराखंड के चमोली में ग्लेशियर फटने से तबाही की खबर के बाद बचाव कार्य शुरू हो गया है। तपोवन में सेना ने राहत बचाव कार्य जारी कर दिया है। अलग-अलग केन्द्रों से सेना के जवान और एनडीआरएफ की टीमें लोगों की मदद करने के लिए मौके पर भेजी जा रही हैं। उत्तराखंड में हुई तबाही की जानकारी मिलते ही एयरफोर्स ने अपनी टीम को अलर्ट कर दिया था। चमोली में राहत बचाव कार्य के लिए आठवीं बटालियन की एक टीम देहरादून से पहले ही रवाना की जा चुकी है। गाजियाबाद के हिंडन एयरबेस से भी एनडीआरएफ की एक टीम एयरलिफ्ट की गई है। आपको बता दें कि रविवार को उत्तराखंड के चमोली जिले में ग्लेशियर टूटने से काफी अफरा-तफरी का माहौल है। ग्लेशियर टूटने के चलते अलकनंदा और धौली गंगा उफान पर हैं। हादसे के बाद से ही आस-पास के इलाके खाली कराए जा रहे हैं। लोगों से संयम बरतते हुए सुरक्षित इलाकों में पहुंचने की अपील की जा रही है। इस आपदा में कम से कम 150 लोगों के लापता होने का अनुमान लगाया जा रहा है। अभी तक 16 लोगों को बचाया गया है और बचाव कार्य अगले 2-3 दिन तक जारी रह सकता है।