अपर जिलाधिकारी(प्रशासन)/सिटी प्रोजेक्ट आफिसर डूडा की अध्यक्षता में जिला नगरीय विकास अभिकरण(डूडा) द्वारा संचालित दीनदयाल अन्त्योदय योजना, राष्ट्रीय शहरी अजीविका मिशन, घटक स्वरोजगार कार्यक्रम के अन्तर्गत लाभार्थियों के साक्षात्कार हुआ आयोजित

*अपर जिलाधिकारी(प्रशासन)/सिटी प्रोजेक्ट आफिसर डूडा की अध्यक्षता में जिला नगरीय विकास अभिकरण(डूडा) द्वारा संचालित दीनदयाल अन्त्योदय योजना, राष्ट

सुलतानपुर 09 फरवरी/अपर जिलाधिकारी(प्रशासन)/सिटी प्रोजेक्ट आफिसर डूडा हर्षदेव पाण्डेय की अध्यक्षता में जिला नगरीय विकास अभिकरण(डूडा) द्वारा संचालित दीनदयाल अन्त्योदय योजना राष्ट्रीय शहरी अजीविका मिशन के घटक स्वरोजगार कार्यक्रम के अन्तर्गत लाभार्थियों के साक्षात्कार हेतु टास्क फोर्स की बैठक आयोजित हुई। सन्दर्भित योजना में उन व्यक्तियों को वित्तीय सहायता प्रदान की जाती है, जो निम्न अर्हतापूर्ण करते हैं।
स्वयं सहायता समूहों के सदस्यों, शहरी पथ विक्रेताओं/फेरीवालों को जो अपनी अजीविका हेतु लघु उद्यमों में संलग्न हैं। तकनीकी सम्बन्धी, मार्केटिंग सम्बन्धी तथा अन्य सहायत सेवाएं उपलब्ध कराते हैं।
नगर पालिका परिषद सुलतानपुर सीमा के निवासी हैं, जिनकी आयु 18 वर्ष से अधिक हा, जिनके परिवार की वार्षिक आय रू0 1 लाख तक हो। उन्हें सूक्ष्म उद्यम विकास/स्वरोजगार हेतु रू0 2 लाख तक का ऋण बैंकों के माध्यम से उपलब्ध कराया जायेगा। प्राप्त ऋण पर 7 प्रतिशत से अधिक ब्याज पर सब्सिडी प्रदान की जायेगी।
परियोजना अधिकारी(डूडा) सुनीता सिंह ने बताया है कि जिला नगरीय विकास अभिकरण सुलतानपुर में 08 फरवरी तक 24 आवेदकों द्वारा आवेदन किया गया था, जिसके सापेक्ष 23 आवेदक उपस्थित हुए, जिनका साक्षात्कार टास्क फोर्स समिति द्वारा किया गया। एक आवेदक अनुपस्थित पाया गया। समिति द्वारा चयनित समस्त आवेदकों के आवेदन पत्र को सम्बन्धित बैंकों को योजनान्तर्गत रूपये 02 लाख तक का ऋण प्राप्त करने हेतु सम्बन्धित बैंकों को प्रेषित किये जायेंगे।
इस अवसर पर अधिशाषी अधिकारी नगर पालिका परिषद, अग्रणी जिला प्रबन्धक, उपायुक्त उद्योग, शाखा प्रबन्धक बैंक आॅफ बड़ौदा मुख्य शाखा तथा शाखा प्रबन्धक पंजाब नेशनल बैंक, शाखा अवध सुलतानपुर आदि उपस्थित रहे।
——————————————

मिशन विजय

Mission Vijay Hindi News Paper Sultanpur, U.P.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *