सुलतानुर/बल्दीराय थानाक्षेत्र के रैंचा गांव का मामला अचानक भरभरा कर गिरा कच्चा मकान।मलबे में महिला समेत 2 बच्चे दबे
_अचानक भरभरा कर गिरा कच्चा मकान।मलबे में महिला समेत 2बच्चे दबे।सूचना पर थानाध्यक्ष अमरेंद्र सिंह पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचकर,ग्रामीणों की मदद से आनन-फानन सभी को निकालकर भिजवाया गया निकट के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र। महिला समेत दोनों बच्चों का चल रहा इलाज। खतरे से बाहर बताई जा रही सभी की स्थिति।राजस्व विभाग व पुलिस की टीम मौके पर पहुँचकर जांच पड़ताल में जुटी। बल्दीराय थानाक्षेत्र के रैंचा गांव का बताया जा रहा है मामला।_