सुल्तानपुर थाना कुड़वार पुलिस ने जिलाबदर कराया गया अभियुक्तगण के विरुद्ध मुनादी कराकर जिला बदर के आदेश का तामील कराया

थाना कुडवार
जनपद सुलतानपुर आज दिनांक 24.02.2021 को पुलिस अधीक्षक सुलतानपुर ड्रा अरविन्द चतुर्वेदी के निर्देशन में थाना कुडवार पुलिस द्वारा अभ्यस्त अपराधियों से आम जनमानस मे भय एवं आतंक का माहौल ब्याप्त हो गया था । जिससे कानून एवं शान्ति व्यवस्था छिन्न-भिन्न हो गई थी तथा लोक व्यवस्था प्रतिकूलत: प्रभावित हुई, को 06 माह की अवधि के लिये जिलाबदर कराया गया तथा अभियुक्तगण के विरुद्ध मुनादी कराकर जिला बदर के आदेश की तामील कराई गई। यदि अभि0गण जनपद की सीमा के अन्दर पाये जाते हैं तो उनके विरूद्ध गुण्डा नियंत्रण अधि0 1970 की धारा 10 के अन्तर्गत कार्यवाही की जायगी ।
*विवरण जिलाबदर अभि0गण*-
1. खतीब अहमद पुत्र अकील अहमद, निवासी- गंजेहडी थाना कुड़वार, जनपद सुलतानपुर दिनांक 18.02.21 से जिलाबदर
2. उमर फारुक पुत्र खालिक खतीब अहमद पुत्र अकील अहमद, निवासी- गंजेहडी थाना कुड़वार, जनपद सुलतानपुर दिनांक 18.02.21 से जिलाबदर
3. इरफान बेग पुत्र अंसार बेग खतीब अहमद पुत्र अकील अहमद, निवासी- गंजेहडी थाना कुड़वार, जनपद सुलतानपुर दिनांक 18.02.21 से जिलाबदर
4. मुकीम खान पुत्र मोइन खान खतीब अहमद पुत्र अकील अहमद, निवासी- गंजेहडी थाना कुड़वार, जनपद सुलतानपुर दिनांक 18.02.21 से जिलाबदर
5. बरसाती पुत्र छत्तन नि0- धाराएं, थाना कुड़वार, जनपद सुलतानपुर दिनांक 19.02.21 से जिलाबदर
6. तलामतुल्ला उर्फ बाबू पुत्र यूसुफ नि0- धाराएं, थाना कुड़वार, जनपद सुलतानपुर दिनांक 19.02.21 से जिलाबदर
7. मो0 जईद पुत्र रउफ नि0- धाराएं, थाना कुड़वार, जनपद सुलतानपुर दिनांक 19.02.21 से जिलाबदर

*मीडिया सेल*
*सुलतानपुर पुलिस*

मिशन विजय

Mission Vijay Hindi News Paper Sultanpur, U.P.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *