मिशन विजय न्यूज सुल्तानपुर भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड की ओर से संचालित संत रविदास शिक्षा सहायता योजना के तहत साइकिल खरीद पर अब साइकिल खरीदने पर 3500 की जगह मिलेगी 4000 सब्सिडी
जिला श्रम अधिकारी अलंकिता उपाध्याय ने बताया कि शासन ने उत्तर प्रदेश भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड की ओर से संचालित की जा रही है संत रविदास शिक्षा सहायता योजना के तहत साइकिल खरीद पर दी जाने वाली सब्सिडी को 3500 से बढ़ाकर ₹4000 करने के लिए अपनी अनापत्ति दे दी है योजना के तहत बोर्ड में पंजीकृत श्रमिकों के पुत्र, पुत्रियों को कक्षा 9, 10, 11,12,कक्षा में दाखिला लेने पर आगे की पढ़ाई के लिए प्रेरित करने व स्कूल जाने के लिए साइकिल देने का प्रावधान है बोर्ड ने बीती 27 जनवरी को अपनी बैठक में साइकिल खरीदने के लिए दी जाने वाली सब्सिडी की राशि को ₹3500 से बढ़ाकर ₹4000 का फैसला किया था