सुलतानपुर पुलिस का मानवीय चेहरा
अमूमन यूपी के अलग-अलग थानों से पुलिस बर्बरता की अमानवीय खबरें और तस्वीरें सामने आती रहती हैं लेकिन यूपी के सुल्तानपुर के बंधुआ कला थाना परिसर से पुलिस का एक मानवीय चेहरा उजागर होने की तस्वीर सामने आई है थाना परिसर में सुबह-सुबह एक वृद्ध महिला फरियाद लेकर पहुंच गई उसकी फरियाद यह थी कि उसके सगे बेटों ने ही उसे घर से बेघर कर दिया कोई सहारा न देख वृद्धा मदद के लिए बंधुआ कला थाने पहुंची जहां पर थाना प्रभारी प्रवीण यादव ने महिला हेल्प डेस्क की सिपाही रिंकी पटेल के जरिए उसकी फरियाद सुनी और समस्या निस्तारण का निर्देश बीट सिपाही को दिया पुलिस के इस मानवीय चेहरे को देख वृद्ध महिला के चेहरे पर खुशी के आंसू छलक गए और पुलिस को खूब दुआए दिया