दोस्तपुर पुलिस का सराहनीय कार्य पेश किया मानवता की मिसाल
दोस्तपुर सड़क दुर्घटना मे घायल सायकिल सवार को दोस्तपुर थाना प्रभारी सत्येंद्र कुमार सिंह ने तत्काल सरकारी वाहन से भेजा हॉस्पीटल आज सुल्तानपुर जनपद के
दोस्तपुर में ट्रक और सायकिल की टक्कर से हुई दुर्घटना में सायकिल सवार गंभीर रूप से घायल हो गया।और रोड पर तड़प रहा था तभी मौके पर दोस्तपुर थाना प्रभारी सत्येंद्र कुमार सिंह मय हमराह पहुंच कर घायल को
इलाज हेतु अपने सरकारी वाहन से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र दोस्तपुर लाये और मौके पर घंटे भर खड़े हो कर जिला अस्पताल अंबेडकर नगर को रिफर करवाऐ जहाँ घायल की हालात को चिकित्साको ने चिंताजनक बताया