सुल्तानपुर/असंगठित क्षेत्र में काम करने वाले लोगों को सामाजिक सुरक्षा प्रदान करने के उद्देश्य से योजना आरंभ असंगठित कामगारों को www.upssb.in पोर्टल पर पंजीकरण करना होगा 45 प्रकार के श्रमिकों को मिलेगा इसका लाभ: सहायक श्रमयुक्त सुल्तानपुर नासिर खान
सुल्तानपुर/ असंगठित क्षेत्र में काम करने वाले लोगों को सामाजिक सुरक्षा प्रदान करने के लिए उद्देश्य असंगठित कामगारों को www.upssb.in पोर्टल पर कराना होगा रजिस्ट्रेशन मिलेगा 2 लाख का दुर्घटना बीमा मुख्यमंत्री जन आरोग्य योजना के अंतर्गत 5 लाख तक प्रतिवर्ष निशुल्क चिकित्सा सहायता
उत्तर प्रदेश योगी सरकार ने श्रम विभाग की ओर से 45 श्रेणियों में असंगठित क्षेत्र के लोगों को 2 लाख रूपये का दुर्घटना बीमा तथा मुख्यमंत्री जन आरोग्य योजना के अंतर्गत 5 लाख तक प्रतिवर्ष निशुल्क चिकित्सा सहायता मिलेगा इसके लिए www.upssb.in पोर्टल पर पंजीकरण करना होगा इसके लिए श्रमिकों को आधार कार्ड, मोबाइल नंबर, राशन कार्ड, बैंक पासबुक, परिवार के सदस्यों के आधार कार्ड विवरण के साथ निकटतम जन सुविधा केंद्र या श्रम विभाग कार्यालय सुल्तानपुर से संपर्क का पंजीकरण द्वारा कल्याणकारी योजना का लाभ लिया जा सकता है इसके लिए 45 श्रेणियां भी तय कर दी गई है योगी सरकार ने असंगठित क्षेत्र के कर्मकारों के लिए एक बड़ा ऐलान किया है। सरकार की घोषणा के मुताबिक इस योजना के तहत किसी कर्मकार की किसी दुर्घटना में मृत्यु होने के बाद उसके परिवार को दो लाख रूपये की आर्थिक मदद मुहैय्या कराई जायेगी। यह रकम दुर्घटना बीमा के तहत दी जायेगी।
इस योजना में पटरी दुकानदारों से लेकर ऑटो चालकों तक को रखा गया है।
किसी भी पंजीकृत कर्मकार की दुर्घटना मृत्यु के बाद इस योजना से 2 लाख तक की मदद मिलेगी, असंगठित कर्मकारों की श्रम विभाग ने 45 श्रेणियां बनाई हैं। जिनमे धोबी, दर्जी, मोची, माली, नाई, रिक्शा चालक आदि शामिल हैं। उपरोक्त पोर्टल पर पंजीयन के द्वारा कल्याणकारी योजनाओं का लाभ उठाया जा सकता है पंजीयन में किसी भी समस्या समाधान है सुल्तानपुर जनपद में स्थित श्रम कार्यालय रद्रनगर में संपर्क किया जा सकता है