पूर्व मंत्री की पत्नी इंदू सेन सपा से जिला पंचायत अध्यक्ष उम्मीदवार घोषित
अयोध्या में जिला पंचायत अध्यक्ष पद का उम्मीदवार सपा ने पूर्व मंत्री आनंद सेन यादव की पत्नी इंदू सेन यादव को बनाया है. इंदू सेन तीन बार ब्लाक प्रमुख रह चुकी हैं.
अयोध्याः जिले में जिला पंचायत अध्यक्ष पद के चुनाव के लिए रस्साकशी तेज हो गई है. समाजवादी पार्टी ने शनिवार को जिला पंचायत अध्यक्ष पद के लिए तीन बार ब्लॉक प्रमुख रहीं और पूर्व मंत्री आनंद सेन यादव की पत्नी इंदूसेन यादव को अपना प्रत्याशी घोषित किया है. पार्टी के जिला अध्यक्ष गंगा सिंह यादव ने एक पत्र जारी करते हुए जानकारी दी है कि हाईकमान के निर्देश पर इंदू सेन यादव को जिला पंचायत अध्यक्ष पद का प्रत्याशी घोषित किया गया है.
समाजवादी पार्टी ने जिला पंचायत अध्यक्ष पद के लिए सोच समझकर अपने प्रत्याशी का चयन किया है. इंदू सेन जनपद के भिटारी गांव में स्थित श्यामकली महिला इंटर कॉलेज की प्रधानाचार्य भी हैं. इंदू सेन यादव ने इस बार हुए पंचायत चुनाव में जीत हासिल की है. हैरिंग्टनगंज ब्लॉक से इंदू सेन यादव तीन बार ब्लॉक प्रमुख भी रह चुकी हैं. इस बार भी चुनाव में हैरिंग्टनगंज तृतीय से जिला पंचायत सदस्य का चुनाव उन्होंने जीता है. इंदू सेन यादव जिले के दिग्गज नेता रहे स्वर्गीय मित्रसेन यादव की बहू है.
बता दें कि अयोध्या जनपद में कुल 40 प्रत्याशी जीते हुए हैं, जिनमें से 21 विजयी प्रत्याशियों के समर्थन से जिला पंचायत सदस्य अध्यक्ष पद का निर्णय होगा. दावा किया जा रहा है कि समाजवादी पार्टी के 17 घोषित जिला पंचायत सदस्य के प्रत्याशी विजयी हुए हैं. जबकि तीन अन्य निर्दल जिला पंचायत सदस्य पार्टी में शामिल हुए हैं. इन सभी समीकरणों के आधार पर समाजवादी पार्टी दावा कर रही है कि इस बार जिला पंचायत अध्यक्ष उनकी पार्टी का होगा. लेकिन सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी ने भी रस्साकशी तेज कर दी है और अपने समर्थन में जिला पंचायत सदस्यों को लामबंद करना शुरू कर दिया है. जिसे देखते हुए लग रहा है कि ये लड़ाई बेहद रोचक होगी.