UPSSSC PET 2021: आखिरी तारीख बढ़ाने की उम्मीदवार कर रहे हैं मांग, काम नहीं कर रही आयोग की वेबसाइट

newimg/21062021/21_06_2021-upsssc_pet_2021_last_date_extension_demand_21758909_15423397.jpg

पीईटी 2021 के लिए आवेदन की आज, 21 जून 2021 को आखिरी तारीख है।

UPSSSC PET 2021 आयोग की वेबसाइट पर तकनीकी समस्याएं आ रही हैं। वेबसाइट या तो खुल नहीं रही है या खुलने के बाद अप्लीकेशन पेज ओपेन नहीं हो रहा है। ऐसे में आवेदन करने की कोशिश कर रहे उम्मीदवार आखिरी तारीख को बढ़ाने मांग कर रहे हैं। UPSSSC PET 2021: यूपीएसएसएससी दवारा आयोजित की जाने वाली पहली प्रारंभिक अर्हता परीक्षा (पीईटी), 2021 के लिए आवेदन की आज, 21 जून 2021 को आखिरी तारीख है। आवेदन की प्रक्रिया आयोग की ऑफिशियल वेबसाइट, upsssc.gov.in पर पूरी की जानी है। हालांकि, दूसरी तरफ आयोग की वेबसाइट पर तकनीकी समस्याएं आ रही हैं। यूपीएसएसएससी की वेबसाइट या तो खुल नहीं रही है या खुलने के बाद अप्लीकेशन पेज ओपेन नहीं हो रहा है। ऐसे में यूपी पीईटी परीक्षा 2021 के लिए आवेदन करने की कोशिश कर रहे उम्मीदवार आखिरी तारीख को बढ़ाने मांग कर रहे हैं। इन उम्मीदवारों द्वारा सोशल मीडिया पर उत्तर प्रदेश सीएम योगी आदित्यनाथ से लेकर, मुख्यमंत्री कार्यालय, विभिन्न मंत्रियों और सरकार के प्रमुखों से यूपी पीईटी 2021 अप्लीकेशन डेट बढ़ाने की मांग की जा रही है।

तीन दिनों से काम नहीं कर रही वेबसाइट

यूपी पीईटी 2021 अप्लीकेशन सबमिट करने में आ रही दिक्कतों को साझा करते हुए एक उम्मीदवार ने रविवार, 20 जून 2021 को सोशल मीडिया पर साझा किया कि आवेदन की आखिरी तारीख 21 जून है लेकिन यूपीएसएसएससी की वेबसाइट पिछले 2 दिनों से काम नहीं कर रही है। इस उम्मीदवार ने आयोग से अपील की कि या तो आवेदन की आखिरी तारीख बढ़ा जाए या प्रारंभिक अर्हता परीक्षा को ही रद्द कर दे

मुख्यमंत्री से गुहार

इसी प्रकार, उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की वेबसाइट पर आ रही तकनीकी समस्याओं से परेशान होकर एक अन्य उम्मीदवार मुख्यमंत्री को टैग करते हुए ने कहा, “@myogiadityanath अभ्यर्थियों का संघर्ष फॉर्म भरने से शुरू होता हैं और जॉइनिंग लेटर आने के बाद तक संघर्ष करता है ये किस तरह के आयोग हैं जो एक वेबसाइट तक संभाल नही पाते। आज तीसरा दिन हो गया हैं सर्वर डाउन हुए। #UPSSSC_PET की अंतिम तिथि बढ़ाई जानी चाहिए

मिशन विजय

Mission Vijay Hindi News Paper Sultanpur, U.P.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *