जिलाधिकारी सुल्तानपुर रवीश गुप्ता की अध्यक्षता में कोविड-19 की समीक्षा बैठक हुई आयोजित

सुलतानपुर 22 जून/जिलाधिकारी रवीश गुप्ता की अध्यक्षता में मंगलवार को प्रातः में महिला चिकित्सालय परिसर स्थित टीवी क्लीनिक में कोविड-19 के टीकाकरण के सम्बन्ध में जनपद स्तरीय अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक आयोजित हुई। जिलाधिकारी ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी को निर्देशित किया कि कोविड-19 को दृष्टिगत रखते हुए अधिक से अधिक लोगों का टीकाकरण कराना सुनिश्चित करें।
तत्पश्चात जिलाधिकारी ने महिला चिकित्साल के एमसीएच विंग में पीकू वार्ड की व्यवस्था चाक-चौबंद करने हेतु सीएमओ को निर्देशित किया। उन्होंने जिला चिकित्सालय में स्थापित नवीन ऑक्सीजन प्लांट का निरीक्षण करते हुए मुख्य चिकित्सा अधिकारी एवं सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देशित किया कि ऑक्सीजन प्लांट शीघ्र ही संचालित किया जाय।
इस अवसर पर अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी जय सिंह, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक जिला चिकित्सालय डाॅ0 ए0सी0 कौशल, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक महिला चिकित्सालय डॉ0 वी0के सोनकर, एल-2 हॉस्पिटल नोडल डाॅ0 गोपाल प्रसाद रजक, प्रभारी टीवी चिकित्सालय डॉ0 आर0 के0 कनौजिया, जिला कार्यक्रम प्रबंधक एनएचएम संतोष यादव, प्रभारी यूनिसेफ महेंद्र सिंह कुशवाहा, उप मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर लालजी सहित सम्बन्धित अधिकारी आदि उपस्थित रहे।

मिशन विजय

Mission Vijay Hindi News Paper Sultanpur, U.P.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *