अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट एवं सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा संयुक्त रुप से जिला कारागार, सुलतानपुर का किया गया निरीक्षण
सुलतानपुर 22 जून/मा0 राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण लखनऊ के निर्देशानुसार एवं मा0 जनपद न्यायाधीश श्री संतोष राय के आदेशानुसार मंगलवार की अपरान्ह 2 बजे श्री बटेश्वर कुमार अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट सुल्तानपुर एवं श्री शशि कुमार सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सुल्तानपुर द्वारा संयुक्त रुप से जिला कारागार सुल्तानपुर का निरीक्षण किया गया।
तदुपरांत जिला कारागार सुल्तानपुर में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सुल्तानपुर के तत्वावधान में श्री शशि कुमार सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सुल्तानपुर की उपस्थिति में श्री बटेश्वर कुमार अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट सुल्तानपुर की अध्यक्षता में विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया। इस अवसर पर श्री उमेश सिंह अधीक्षक जिला कारागार सुल्तानपुर श्री अपूर्व व्रत पाठक कारापाल ,श्री संजय कुमार राय उप कारापाल, श्री शेषनाथ यादव उप कारापाल ,श्री नयन कमल सिंह उप कारापाल , चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर दिनेश चंद्र यादव, श्री अमित कुमार पांडे एवं श्रीमती शशि मिश्रा अधिवक्ता, फार्मासिस्ट श्री बृजेश बहादुर व जिला कारागार के अन्य कर्मचारी उपस्थित रहे इस विधिक साक्षरता शिविर में उपस्थित समस्त बंदियों से सर्वप्रथम उनकी समस्याओं को सुना गया और इसके उपरांत उन्हें विधिक जानकारी प्रदान की गई ।
इस अवसर पर विधिक साक्षरता शिविर में उपस्थित समस्त बंदियों को विधिक साक्षरता शिविर की अध्यक्षता कर रहे मा0 अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट महोदय द्वारा यह बताया गया कि कोविड-19 का विशेष ध्यान रखते हुए अपने स्वास्थ्य का ध्यान रखे और मास्क आदि का पालन हमेशा करते रहें। इस संबंध में अधीक्षक जिला कारागार सुल्तानपुर को निर्देशित किया गया कि वे जिला कारागार सुल्तानपुर का सैनिटाइजेशन एवं साफ-सफाई की व्यवस्था प्रतिदिन कराया जाना सुनिश्चित करें साथ ही साथ मा0 राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण लखनऊ के निर्देशानुसार बंदियों को विधिक सहायता प्रदान किए जाने के संबंध में जिला कारागार सुल्तानपुर में श्री अमित कुमार पांडे एवं श्रीमती शशि मिश्रा अधिवक्ता को नियुक्त किया गया है, जिनके द्वारा जिला कारागार में निरुद्ध बंदियों को विधिक सहायता प्रदान की जाएगी। यह जानकारी श्री शशि कुमार सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सुल्तानपुर द्वारा दी गई।