ऊषा सिंह को 25 मत मिलने पर निर्वाचन अधिकारी ने विजयी घोषित करते हुए दिया निर्वाचन प्रमाण पत्र

प्रेक्षक की उपस्थिति में अध्यक्ष जिला पंचायत सामान्य निर्वाचन-2021 का मतदान एवं मतगणना निष्पक्ष, पारदर्शी, शातिपूर्ण एवं सकुशल हुआ सम्पन्न सुलतानपुर 03 जुलाई/राज्य निर्वाचन आयोग उ0प्र0 के निर्धारित कार्यक्रम एवं निर्देशों के अनुसार अध्यक्ष जिला पंचायत सामान्य निर्वाचन-2021 का मतदान एवं मतगणना 03.07.2021 (शनिवार) को जिला पंचायत सुलतानपुर सभागार में मा0 प्रेक्षक श्री पनधारी यादव, सचिव वाह्य सहायतित परियोजना विभाग, उत्तर प्रदेश शासन, लखनऊ व जिला मजिस्ट्रेट/निर्वाचन अधिकारी रवीश गुप्ता तथा सहायक निर्वाचन अधिकारी/अपर जिलाधिकारी(वि0/रा0) उमाकान्त त्रिपाठी, अपर जिलाधिकारी(प्रशासन) हर्षदेव पाण्डेय एवं सहयोग हेतु लगाये गये अन्य अधिकारियों/कर्मचारियों के साथ-साथ उम्मीदवारों (अर्चना सिंह, ऊषा सिंह एव ंकेशा देवी) की उपस्थिति में निष्पक्ष, पारदर्शी, शांतिपूर्ण ढंग से सकुशल पूर्वक कड़ी सुरक्षा के बीच सम्पन्न हुआ।
अध्यक्ष जिला पंचायत पद हेतु कुल 03 उम्मीदवार थे तथा कुल 45 मतदाताओं (नवनिर्वाचित जिला पंचायत सदस्य) ने अपने मताधिकार का प्रयोग करते हुए कुल 45 मत पड़े। वैध मत 43, अवैध मत 02, अभ्यंश (फनवजं) 22 रहा। उम्मीदवारों के पक्ष में पड़े प्रथम अधिमान का विवरण यथा- अर्चना सिंह को 17, ऊषा सिंह को 25 तथा केशा देवी को 01 मत मिले। चूंकि प्रथम मतगणना में ही उम्मीदवार ऊषा सिंह ने अभ्यंश से अधिक प्रथम अधिमान-25 मत प्राप्त किया। इसलिये श्रीमती ऊषा को अध्यक्ष जिला पंचायत सुलतानपुर के पद पर आज दिनांक 03.07.2021 को मतगणना समाप्ति के पश्चात मा0 प्रेक्षक की उपस्थिति में निर्वाचन अधिकारी विजयी घोषित करते हुए निर्वाचन प्रमाण पत्र दिया।
पुलिस अधीक्षक डॉ0 विपिन कुमार मिश्र द्वारा अध्यक्ष जिला पंचायत सामान्य निर्वाचन-2021 का मतदान एवं मतगणना शांतिपूर्ण ढंग से सकुशल सम्पन्न कराये जाने हेतु पर्याप्त सुरक्षा बल लगाये गये थे तथा शहर में वैरीकेटिंग कराकर पैनी नजर रखे हुए थे। मतदान एवं मतगणना को निष्पक्ष, पारदर्शी शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराये जाने हेतु जिला पंचायत में सी0सी0टी0वी0 कैमरा लगाये गये थे, जिस पर सम्बन्धित अधिकारियों द्वारा पैनी नजर रखी जा रही थी।

मिशन विजय

Mission Vijay Hindi News Paper Sultanpur, U.P.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *