पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे के बनने से रोजगार के अवसर होंगे सृजित-मुख्यमंत्री।

*प्रदेश के मुख्यमंत्री द्वारा ग्रीन फील्ड पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पर वृहद वृक्षारोपण कार्यक्रम का पंच वाटिका में किया गया पौधरोपण।*

*सैकड़ों वर्ष पुराने बरगद के वृक्ष पर मुख्यमंत्री जी ने की पूजा-अर्चना और परिक्रमा के पश्चात जनप्रतिनिधियों को किया पौध भेंट।*


सुलतानपुर 04 जुलाई/प्रदेश के मा0 मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी द्वारा जनपद सुलतानपुर के एक दिवसीय भ्रमण के दौरान रविवार को वृक्षारोपण जन आंदोलन-2021 के अन्तर्गत ग्रीनफील्ड पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पर वृहद वृक्षारोपण कार्यक्रम का शुभारम्भ पंच वाटिका में पौधरोपण कर किया गया तथा जन प्रतिनिधियों को पौध भी वृक्षारोपण हेतु भेंट किया। उन्होंने तत्पश्चात सैकड़ो वर्ष पुराने बरगद के पेड़ का वैदिक मंत्रोचार के साथ पूजन अर्चन के पश्चात परिक्रमा की और वृक्षारोपण का भी निरीक्षण कर जायजा लिया। इसके पश्चात वृहद वृक्षारोपण अभियान समारोह को भी सम्बोधित किया।
मा0 मुख्यमंत्री, उ0प्र0 द्वारा वृहद वृक्षारोपण कार्यक्रम अभियान जनसभा को सम्बोधित करते हुए कहा कि प्रदेश के अन्दर 01 जुलाई से 07 जुलाई, 2021 तक वन महोत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया जाता है और प्रतिवर्ष 2017 से लेकर अब तक लगातार वृक्षारोपण का कार्यक्रम आयोजित किया जाता है। पहले वर्ष 05 करोड़ 71 लाख पौध लगाये गये, दूसरे वर्ष 11 करोड़ 77 लाख, तीसरे वर्ष 23 करोड़ वृक्ष लगाये गये। विगत वर्ष करोना के बावजूद हम लोगों ने 25 करोड़ 87 लाख वृक्षारोपण वन विभाग के नेतृत्व में उत्तर प्रदेश शासन ने अपने प्रदेश के अन्दर जगह-जगह पौधरोपण किये गये। उन्होंने कहा कि आज हम लोग इस वर्ष 30 करोड़ से अधिक वृक्षारोपण का लक्ष्य निर्धारित किया है, जिसे हम लोग पूरा कर पर्यावरण को शुद्ध बनाने का प्रयास करेंगे। उन्होंने कहा कि अधिक से अधिक वृक्षारोपण किये जाने से पर्याप्त मात्रा में आक्सजीजन उपलब्ध होगा।
मुख्यमंत्री ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि कोरोना महामारी के बावजूद जो लोगों में वृक्षारोपण के प्रति उत्साह है। उन्होंने कहा कि 9 करोड़ से अधिक वृक्षारोपण अब तक प्रदेश के अन्दर हो चुका है। वृक्षारोपण में पंचवटी, नक्षत्र वाटिका, नवग्रह वाटिका, इसको तो इवेंट बनाया ही जा रहा है। उन्होंने बताया कि 100 वर्ष पुराने जितने पेड़ हैं, उन्हें विरासत वृक्ष के रूप में भी संरक्षित करने के लिये ग्रहित अभियान पर सरकार कार्य कर रही है। इस वर्ष एक नया अभियान लोगों ने इसके साथ जोड़ा है, जो कोरोना काल में लोग दिवंगत हुए हैं उन सब के दिवंगत आत्माओं को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए देश के हर नागरिकों से अपील की है कि स्मृति वाटिका अपने-अपने ग्राम पंचायत, मोहल्लों आदि में स्थापित करें।
मुख्यमंत्री ने पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे (ग्रीनफील्ड) परियोजना के बारे में कहा कि उत्तर प्रदेश के पूर्वीं क्षेत्र के विकास के लिये राज्य सरकार के द्वारा सुलतानपुर अम्बेडकरनगर, अमेठी और अयोध्या के अतिरिक्त आर्थिक रूप से कम विकसित जनपदों आजमगढ़, मऊ और गाजीपुर को प्रदेश की राजधानी लखनऊ से जोड़ने के लिये पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे का निर्माण कराया जा रहा है। पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे लखनऊ-सुलतानपुर रोड (एनएच-731) पर स्थित ग्राम चांद सराय, जनपद लखनऊ से प्रारम्भ होकर यूपी-बिहार सीमा से 18 किमी पूर्व राष्ट्रीय राज्यमार्ग संख्या-31 पर स्थित ग्राम हैदरिया पर समाप्त होगा। एक्सप्रेस-वे की लम्बाई 340.824 किमी है। उन्होंने कहा कि इस परियोजना से जनपद लखनऊ, बाराबंकी, अमेठी, सुलतानपुर, अम्बेडकरनगर, आजमगढ़, मऊ तथा गाजीपुर लाभांवित होंगे। उन्होंने कहा कि पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे के बन जाने से रोजगार के अवसर लोगों को मिलेंगे तथा देश की राजधानी से त्वरित एवं सुगम यातायात के कॉरिडोर से जुड़ जायेगा। उन्होंने कहा कि इस परियोजना से आच्छादित क्षेत्रों के सामाजिक एवं आर्थिक विकास के साथ ही कृषि, वाणिज्य, पर्यटन तथा उद्योगों से आय को बढ़ावा मिलेगा। कार्यक्रम के अन्त में मा0 मुख्यमंत्री जी एवं आये हुए सभी जनप्रतिनिधियों के प्रति प्रमुख वन संरक्षक एवं विभागाध्यक्ष सुनील पाण्डेय आभार व्यक्त किया गया।
इस अवसर पर मा0 मंत्री पर्यावरण वन एवं जलवायु परिवर्तन दारा सिंह चौहान, मा0 राज्य मंत्री चीन उद्योग एवं गन्ना विकास सुरेश पासी, अध्यक्ष भारतीय जनता पार्टी डॉ0 आर0ए0 वर्मा, मा0 विधायक सुलतानपुर सूर्यभान सिंह, मा0 विधायक लम्भुआ देवमणि द्विवेदी, मा0 अध्यक्ष जिला पंचायत ऊषा सिंह, अपर मुख्य सचिव गृह/मुख्य कार्यपालक अधिकारी यूपीडा अवनीश अवस्थी, प्रमुख सचिव महिला एवं बाल विकास विभाग वी0 हेकाली झिमोमी, प्रमुख वन संरक्षक एवं विभागाध्यक्ष सुनील पाण्डेय, मुख्य वन संरक्षक मध्य क्षेत्र रेनू सिंह, जिलाधिकारी रवीश गुप्ता, पुलिस अधीक्षक डॉ0 विपिन कुमार मिश्र, मुख्य विकास अधिकारी अतुल वत्स, डीएफओ आनन्देश्वर प्रसाद सहित पुलिस एवं प्रशासन के वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी एवं भाजपा पार्टी के पदाधिकारीगण आदि उपस्थित रहे।

मिशन विजय

Mission Vijay Hindi News Paper Sultanpur, U.P.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *