असंगठित क्षेत्र के कामगार www.upssb.in पोर्टल पर पंजीयन कर उठाएं लाभ:- सुल्तानपुर सहायक श्रमायुक्त नासिर खान
सुलतानपुर। असंगठित क्षेत्र के कामगारों को समाजिक सुरक्षा प्रदान करने के उद्देश्य से मा० मुख्यमन्त्री जी उ0प्र0 द्वारा दिनांक-09.06.2021 को ऑनलाइन पोर्टल www.upssb.in का आरम्भ किया गया है। www.upssb.in पोर्टल पर धोबी, दर्जी, माली, मोची, नाई, बुनकर, कोरी, जुलाहा, रिक्शा चालक, घरेलू कर्मकार, कूड़ा बीनने वाले कर्मकार, हाथ ठेला चलाने वाला, फुटकर सब्जी, फल-फूल विक्रेता, चाय, चाट, ठेला लगाने वाले, फुटपाथ व्यापारी, हमाल, कुली, जनरेटर/ लाईट उठाने वाले, कैटरिंग में कार्य करने वाले, फेरी लगाने वाले, मोटर साइकिल/ साइकिल मरम्मत करने वाले, गैरेज कर्मकार आदि 45 प्रकार के श्रमिक अपने आधार कार्ड, मोबाइल नम्बर, राशनकार्ड, बैंक पासबुक, परिवार के सदस्यों के आधारकार्ड विवरण के साथ निकटतम जनसुविधा केन्द्र या श्रम विभाग कार्यालय सुलतानपुर में सम्पर्क कर पंजीयन द्वारा कल्याणकारी योजनाओं का लाभ उठा सकते है।
सहायक श्रमायुक्त नासिर खान ने बताया कि उ0प्र0 राज्य समाजिक सुरक्षा बोर्ड में पंजीकृत कामगारों हेतु द्वारा मा0 मुख्यमंत्री दुर्घटना बीमा योजना के अन्तर्गत 2 लाख रूपये की सहायता तथा मुख्यमंत्री जन अरोग्य योजना के अन्तर्गत 5 लाख तक प्रतिवर्ष नि:शुल्क चिकित्सा सहायता योजना प्रचलित है। अतः सभी असंगठित कामगार बन्धुओं से अपील है कि इस पोर्टल पर पंजीयन के द्वारा कल्याणकारी योजनाओं का लाभ उठायें। पंजीयन में किसी समस्या समाधान हेतु जिला श्रम कार्यालय रूद्रनगर, सुलतानपुर में सम्पर्क किया जा सकता हैं।