जिलाधिकारी व मुख्य विकास अधिकारी द्वारा प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र वल्लीपुर का किया गया औचक निरीक्षण

सुलतानपुर 09 जुलाई/जिलाधिकारी रवीश गुप्ता व मुख्य विकास अधिकारी अतुल वत्स द्वारा प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र वल्लीपुर विकास खण्ड बल्दीराय का औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के समय मौके पर प्रभारी चिकित्साधिकारी डाॅ0 राजीव गुप्ता, फार्मासिस्ट चक्रपाणी द्विवेदी, ए0एन0एम0 आरती श्रीवास्तव सहित समस्त स्टाफ उपस्थित पाये गये।
जिलाधिकारी द्वारा प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र का ओ0पी0डी0 रजिस्टर, स्टाक रजिस्टर, ओ0टी0 एवं प्रसव कक्ष का निरीक्षण किया तथा जिलाधिकारी द्वारा कार्यो की उपलब्धता एवं गुणवत्ता की भी जाॅच प्रभारी चिकित्सा अधिकारी एवं फार्मासिस्ट द्वारा करने के पश्चात दवा की उपलब्धता आदि के विषय में जानकारी प्राप्त की। चिकित्सालय में किसी भी प्रकार की अव्यवस्था नहीं पायी गयी। उन्होंने प्रभारी चिकित्सा अधिकारी को निर्देशित किया कि पुरानी दवाओं को ध्यान रखते हुए इसको डिस्पोज कर दिया जाय तथा चिकित्सालय व चिकित्सालय परिसर में नियमित साफ-सफाई का विशेष ध्यान दिया जाय। उन्होंने प्रभारी चिकित्साधिकारी को निर्देशित किया कि हास्पिटल को सुचारू रूप से संचालन हेतु भविष्य में चिकित्सालय की सुविधाओं को और सुदृण किया जायेगा। तत्पश्चात डीएम द्वारा आयुष विभाग के आयुर्वेदिक चिकित्सालय का निरीक्षण किया गया, जिसमें सभी स्टाफ उपस्थित पाये गये।

मिशन विजय

Mission Vijay Hindi News Paper Sultanpur, U.P.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *