उत्तर प्रदेश योगी सरकार 15 जुलाई तक देगी फ्री राशन, जानिए क्या है मुफ्त में गेहूं और चावल मिलने का नियम मुफ्त राशन वितरण की प्रक्रिया को पारदर्शी और भ्रष्टाचार मुक्त बनाने के लिए ई-पास मशीनों का इस्तेमाल किया जा रहा
उत्तर प्रदेश सरकार जुलाई में अब तक अंत्योदय और पात्र गृहस्थी के 33591030 लोगों को 184956.311 मीट्रिक टन अनाज का वितरण किया है। सरकार की योजना के तहत 14 करोड़ 83 लाख से अधिक लोगों को राशन का विरतण किया जाना है। 15 जुलाई तक चलने वाले राशन वितरण कार्यक्रम में प्रदेश भर में अंत्योदय के 3163397 और पात्र गृहस्थी के 30427633 राशन कार्ड के लाभार्थियों को मुफ्त राशन का लाभ दिया है। शहरी इलाकों में 8471941 लाभार्थियों को 44302.790 मीट्रिक टन और ग्रामीण इलाकों में 25119089 लाभार्थियों को 140653.521 मीट्रिक टन अनाज का वितरण कर दिया है। मुफ्त राशन वितरण की प्रक्रिया को पारदर्शी और भ्रष्टाचार मुक्त बनाने के लिए ई-पास मशीनों का इस्तेमाल किया जा रहा है। कोरोना की पहली लहर के दौरान भी राज्य सरकार ने पात्र कार्डधारकों को आठ महीने तक मुफ्त राशन वितरण किया था। राज्य सरकार ने सरकारी दुकानों से पिछले साल अप्रैल से नवंबर तक 60 लाख मीट्रिक टन खाद्यान्न का मुफ्त वितरण किया था, जो कि देश में एक रिकार्ड बना है