सुल्तानपुर में सोमवार को शपथ लेंगे जिला पंचायत अध्यक्ष व सदस्य,जिला पंचायत उद्यान पार्क में चल रही तैयारी
जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी रवीश गुप्ता 12 जुलाई को जिला पंचायत अध्यक्ष उषा सिंह एवं अन्य जिला पंचायत सदस्य को शपथ दिलाएंगे। जिला पंचायत उद्यान पार्क में शपथ ग्रहण कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। सुबह 11 बजे से कार्यक्रम होगा।
जिलाधिकारी रवीश गुप्ता जिला पंचायत अध्यक्ष को शपथ दिलाएंगे। उसके बाद जिला पंचायत अध्यक्ष सभी सदस्यों को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाएंगी।
शाम को होगी बोर्ड की पहली बैठक
शपथ ग्रहण के बाद उसी दिन शाम को जिला पंचायत बोर्ड की पहली बैठक भी होगी। इस बैठक में विकास से जुड़ी विभिन्न समितियों का गठन किया जाएगा। शपथ ग्रहण समारोह की तैयारियां चल रही हैं।
अपर मुख्य सचिव पंचायती राज मनोज कुमार सिंह की ओर से जारी दिशा-निर्देशों के अनुसार जिला पंचायत अध्यक्ष एवं सदस्यों का शपथ ग्रहण 12 जुलाई को कराने का निर्देश दिया गया है। शासन से निर्देश आने के साथ ही जिले में शपथ ग्रहण समारोह की तैयारियां शुरू कर दी गई हैं। शपथ ग्रहण के बाद उसी दिन शाम को पहली बोर्ड बैठक का आयोजन कर विकास से जुड़ी विभिन्न समितियों का गठन कर लिया जाएगा। शपथ ग्रहण को लेकर जिला पंचायत सदस्यों में उत्साह है।