जिलाधिकारी सी०इंदुमती ने कसे सम्बन्धित अधिकारियों के पेच एवं योजना के विस्तार हेतु दिये आवश्यक निर्देश

सुलतानपुर 29 जून/जिलाधिकारी सी0 इन्दुमती की अध्यक्षता में आज कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में ‘‘एक जनपद एक उत्पाद‘‘ एवं माटी कला योजनान्तर्गत गतिशीलता एवं विस्तार के दृष्टिगत सम्बन्धित अधिकारियों के साथ बैठक कर प्रगति की समीक्षा करते हुए विस्तृत आवश्यक दिशा निर्देश दिये। 
  जिलाधिकारी ने समीक्षा के दौरान संज्ञानित प्रगति पर असंतोष व्यक्त किया तथा एक जनपद एक उत्पाद के नोडल अधिकारी अपर जिलाधिकारी(प्रशा0) को निर्देशित किया कि सम्बन्धित विभागों का समन्वय स्थापित करायें तथा सम्बन्धित विभाग की कार्य योजना का पी0पी0टी0 संकलित करायें। जिलाधिकारी ने उपायुक्त जिला उद्योग को निर्देशित किया कि एक जनपद एक उत्पाद योजनान्तर्गत जनपद हेतु चयनित ‘‘मूँज‘‘ से विभिन्न प्रकार की वस्तुओं का निर्माण कराया जाय तथा उपायुक्त  राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन से समन्वय स्थापित करते हुए स्वयं सहायता समूह एवं अन्य इच्छुक तथा चिन्हित महिलाओं का कौशल विकास प्रशिक्षण सुनिश्चित करें। उन्होंने निर्देशित किया कि एक व्यापक रूपरेखा तैयार करें तथा व्यापक स्तर पर महिलाओं का चिह्नीकरण करायें। आर्थिक रूप से विपन्न मुसहर एवं निषाद जाति की महिलाओं को विशेष रूप से रोजगार से जोड़े जिससे उनकी आय में वृद्धि हो सके। उन्होंने अवगत कराया कि यदि हम छोटी एवं सस्ती मशीनों के प्रयोग से उत्पादन बढ़ा सकते हैं, तो मशीनों का उपयोग बढ़ाना चाहिये।
  जिलाधिकारी ने बैठक में सभी सम्बन्धित अधिकारियों को अवगत कराया है कि माटीकला उद्योग को बढ़ावा देने हेतु कुम्हारी कला पट्टा दिया जा रहा है। उन्होंने अपर जिलाधिकारी(प्रशा0) को शहरी क्षेत्र कुम्हारों को मिट्टी की व्यवस्था सुनिश्चित कराने हेतु निर्देशित किया। जिलाधिकारी अवगत कराया कि उनका लक्ष्य अधिक से अधिक लोगों को रोजगार उपलब्ध कराना है। अतः सम्बन्धित अधिकारी अधिक से अधिक प्रवासी एवं स्थानीय व्यक्तियों को चिन्हित कर रोजगार उपलब्ध करायें। अतएव सभी विभाग समन्वित रूप से प्रयास करें एवं व्यापक कार्य योजना व पी0पी0टी0 तैयार करें और उपायुक्त राष्ट्रीय आजीविका मिशन एवं ग्रामोद्योग विभाग के समन्वय से योजना का विस्तार किया जाय। उन्होंने एक गॉव चयनित कर कास्ट वेनीफिट एनालसिस करने हेतु निर्देशित किया। 

इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी(प्रशा0) हर्ष देव पाण्डेय, उपायुक्त जिला उद्योग अनूप कुमार, जिला खादी ग्रामोद्योग अधिकारी राम मिलन वर्मा, एलडीएम आर0पी0 अरोड़ा, सदस्य माटी कला बोर्ड, डीडीएम नाबार्ड से अशोक तिवारी, सम्मानित व्यापारी चन्द्र प्रकाश अग्रवाल व राजेश कुमार सिंह उद्यमी आदि उपस्थित रहे।

जितेंद्र मिश्रा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *