Author: जितेंद्र मिश्रा

वित्तीय वर्ष 2020-21 में बेगम अख्तर पुरस्कार हेतु नामांकन 25 जुलाई, 2020 तक आमंत्रित। सुलतानपुर 29 जून/जिलाधिकारी सी0 इन्दुमती ने अवगत कराया है कि उ0प्र0 शासन द्वारा वित्तीय वर्ष 2019-20 की भॉति वर्ष 2020-21 में मल्लिका-ए-गजल बेगम अख्तर की स्मृति दादरा/ठुमरी/गजल आदि विधाओं में ऐसे प्रतिभावान गायक, जिसकी आयु 40 वर्ष से कम न हो, को ‘‘बेगम अख्तर पुरस्कार‘‘ से सम्मानित किये जाने का निर्णय लिया गया है। इसके अन्तर्गत चयनित कलाकार को रूपये 05 लाख (रू0 पॉच लाख मात्र) की धनराशि, अंगवस्त्र एवं प्रशस्ति पत्र भेंट स्वरूप प्रदान किया जायेगा। उन्होंने बताया कि ‘‘बेगम अख्तर पुरस्कार‘‘ हेतु जनपद के पात्र कलाकार के आवेदन पत्र निर्धारित प्रारूप पर 25 जुलाई, 2020 तक कलेक्ट्रेट नजारत में उपलब्ध करायें, ताकि नियमानुसार आवेदन पत्र भेजा जा सके। उन्होंने बताया कि बेगम अख्तर पुरस्कार से सम्बन्धित मार्गदर्शी सिद्धान्त एवं आवेदन पत्र का प्रारूप कलेक्ट्रेट नजारत सुलतानपुर में प्राप्त किया जा सके।