वैक्सीनेटर एवं सहायक ने बैठक कर किया समस्याओं पर चर्चा
अम्बेडकर नगर। वैक्सीनेटर एवं सहायक अपने विभिन्न मांगों के समर्थन में ब्लाक बसखारी परिसर में बैठक कर शांतिपूर्ण प्रदर्शन किया। बैठक में माननीय अध्यक्ष बाबूराम यादव ने कहा कि वैक्सीनेटर एवं सहायक को अभी तक टैगिंग एवं वैक्सीन का एक भी पैसा मानदेय भुगतान नहीं किया गया जबकि मात्र 2.50 रुपए टैगिंग 3.00 रुपए वैक्सीनेशन का मिलना था
यदि भुगतान नहीं हुआ तो मजबूरन हम लोगों को आंदोलन के लिए बाध्य होना पड़ेगा
साथ ही साथ मानदेय 2.50/3.00 रुपया से बढ़ाकर ₹10 ₹12 करने की मांग की है इसमें उपाध्यक्ष सुरजीत वर्मा ईश्वर चंद संजय पाल संतोष यादव बृजेश उपाध्याय राजबहादुर नईम अविनाश यादव आदि भारी मात्रा में उपस्थित रहकर अपने हक की आवाज उठाई है।