मैं चाहे जो करू मेरी मर्जी
बीकेटी से भाजपा विधायक रविवार को एक कार्यकर्ता को थाने से छुड़ाने पहुंचे थे।
बीकेटी से भाजपा विधायक रविवार को एक कार्यकर्ता को थाने से छुड़ाने पहुंचे थे। इस दौरान वह इंस्पेक्टर के कार्यालय में पहुंचे और सीधे उनकी कुर्सी पर जा बैठे। नियम के मुताबिक इंस्पेक्टर की कुर्सी पर केवल उसके वरिष्ठ अधिकारी ही बैठ सकते हैं।लखनऊ इंदिरानगर थाने में प्रभारी की कुर्सी पर बैठे यह जनप्रतिनिधि हैं बीकेटी के विधायक अविनाश त्रिवेदी। यह तस्वीर उस समय की है जब विधायकजी कथित रूप से खनन के आरोपित एक युवक की सिफारिश लेकर थाने पहुंचे थे। नियम के तहत किसी भी विभाग के प्रभारी की कुर्सी पर कोई जनप्रतिनिधि नहीं बैठ सकता, लेकिन विधायक महोदय प्रभारी निरीक्षक इंदिरानगर की कुर्सी पर बैठक निर्देश देने लगे। तस्वीर में विधायक के सामने अतिरिक्त प्रभारी निरीक्षक व अन्य पुलिसकर्मी बैठे दिख रहे हैं।