अंबेडकरनगर पूर्व विधायक पवन पांडे की अकबरपुर विधानसभा से चुनाव लड़ने को लेकर समर्थकों के साथ करेंगे बैठक

उत्तर प्रदेश चुनाव से पहले बहुजन समाज पार्टी प्रमुख मायावती ने बड़ा दांव चलने की तैयारी कर ली है.जिसकी जिम्मेदारी सतीश चंद्र मिश्रा को दी गई है.बीएसपी 2007 के फॉर्मूले पर वापस लौट रही है. दलित ब्राह्मण ओबीसी इस फॉर्मूले के साथ मायावती 2022 चुनाव में उतरेंगी. गौरतलब है कि साल 2007 में मायावती ने बड़ी संख्या में ब्राह्मणों को चुनावी मैदान में टिकट देकर उतारा था. मायावती की यह रणनीति सफल भी रही थी और बीएसपी की पूर्ण बहुमत की सरकार बनी थी। उसी क्रम में भूतपूर्व विधायक पवन पांडे के अकबरपुर विधानसभा से चुनाव लड़ने अटकलें तेज हो गई हैं क्योंकि इसी क्रम में उन्होंने अकबरपुर विधानसभा क्षेत्र से अपने शुभचिंतकों स्वजनों कि कल दिन बृहस्पतिवार शाम 3:00 बजे पांडे मार्केट मैं एक बैठक का आयोजन किया है जिसमें उन्होंने अपने लोगों से उक्त समय पर उपस्थित होने की मार्मिक अपील की है ऐसा माना जा रहा है चुनावी रण समर में अपने लोगों से अपनी बात रखते हुए आगे की रूपरेखा और चुनावी रणनीति पर व्यापक विचार-विमर्श होगा इस बार ऐसा प्रतीत हो रहा है की अंबेडकरनगर की अकबरपुर विधानसभा का मुकाबला काफी दिलचस्प होने वाला है क्योंकि पूर्व विधायक की जमीनी पकड़ बहुत जबरदस्त है और उनके संबंधों का दायरा बहुत व्यापक!। पूर्व विधायक पवन पांडे ने कहा कि अपने शुभचिंतकों / समर्थकों से वार्ता कर आगे की रणनीति तय की जाएगी।

मिशन विजय

Mission Vijay Hindi News Paper Sultanpur, U.P.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *