दबंग लेखपाल के आगे किसी अधिकारी की नहीं चलती सिर्फ चलती है तो उसकी मनमानी दुबेपुर ब्लॉक पर
सुल्तानपुर लौहर दक्षिण थाना धम्मौर क्षेत्र के दुबेपुर ब्लॉक का जहां दबंग लेखपाल के आगे किसी अधिकारी की नहीं चलती सिर्फ चलती है तो उसके मनमानी दुबेपुर ब्लॉक पर लेखपाल का कहना है आप लोग को जो उखाड़ना है उखाड़ लेना मैं किसी अधिकारी से डरता नहीं
हम आपको बताते चले कि यह पूरा मामला लौहर दक्षिण का है जहाँ वर्तमान समय से लेखपाल द्वारा गांव के तालाबों पर अनुचित लाभ प्राप्त करके प्रभावशाली व्यक्तियों द्वारा अवैध कब्जा करा दिया है और वर्तमान समय में समस्त तालाबों के अवैध खनन मिट्टी को बेचकर मोटी रकम की कमाई की जा रही है अतिरिक्त गांव के अन्य सरकारी जमीनों पर पैसे लेकर अवैध कब्जा कराया जा रहा है जब उससे किसी कार्य के लिए कहां जाता है तो अब शब्द भाषा का उपयोग करते हुए बात की जाती है वही इस बात की धमकी भी दी जाती है जो मैं चाहूंगा वही होगा अपने उच्च अधिकारियों से मिलकर यह कार्य करवाता हूं तुम लोग जो उखाड़ना होगा उखाड़ लेना लेखपाल द्वारा ग्राम वासियों के प्रत्येक सरकारी कार्य किसी भी प्रकार का हो करने के लिए पैसे की मांग की जाती है लेखपाल के द्वारा जिसमें ग्राम वासियों मे लेखपाल के प्रति काफी आक्रोश है गांव में तमाम गरीब व्यक्तियों की वारासत नही की गई है जो व्यक्ति लेखपाल को पैसा देता है उसी की वरासत दर्ज की जाती है वहीं वर्तमान समय में घरौनी दर्ज करने के नाम से ग्राम वासियों से मोटी रकम ली जा रही है वहां के ग्राम वासियों ने चार पांच लोग मिलकर सुल्तानपुर जिला अधिकारी को व मुख्यमंत्री लखनऊ आयुक्त अयोध्या मंडल प्रमुख सचिव राजस्व लखनऊ लिखकर प्रार्थना पत्र दिया है और वही उचित कार्रवाई की मांग की है अब देखना यह है कि अधिकारी इस पत्र पर कार्रवाई क्या होती हैं