पुलिस कप्तान से मिलकर निकली बेटियां बोली कि इतनी सुयोग्य कप्तान के कारण ही तो,आज रात में भी सड़कें सुरक्षित हो गई हैं।
यूपीएससी मे प्रथम प्रयास मे सफल 2nd टापर ,नालन्दा के पवित्र माटी की बेटी IPS सुजाता सिंह ,पुलिस प्रमुख बहराइच के प्रशासनिक जन संदेश ने,भय मुक्त समाज बनाने की दिशा में जहां काफी हद तक सफलता प्राप्त की है,वहीं माफिया ताकतें खुद को खौफजदा महसूस कर रही हैं। ऐसे में समाज के कमजोर वर्ग की खिदमत को समर्पित ,सामाजिक संस्था सदभावना की स्नातक व परा स्नातक वालेंटियर्स बच्चियों ने ,अपराधियों के खिलाफ ,उन्हे दुर्गा की संज्ञा देते हुए, जगदम्बा जी की प्रतिमा भेंट की।
तायकांडों ड्रेस में प्रतिभाग कर रही सदभावना की कुछ बेटियों ने तिरंगे फूलों की डलियां व सम्मान पत्र भेट किया और कानून व्यवस्था को ठीक करने की दिशा में कप्तान साहिबा के उठाए गए हर unique step को जन समर्थन ,खास कर महिला शक्ति देने का भरोसा दिया।