चंदौली. उत्तर प्रदेश के चंदौली में एएसपी और आरआई के बीच की रार सामने आ गई है. एएसपी चंदौली अनिल कुमार का एक लेटर तेजी से वायरल हो रहा है. इस लेटर में पुलिस लाइन परिसर में तैनात प्रतिसार निरीक्षण (आरआई) रविंद्र प्रताप सिंह पर एएसपी अनिल कुमार ने दुर्व्यवहार और जातिसूचक शब्दों का प्रयोग करने का आरोप लगाया है. उन्होंने इसकी शिकायत पत्र के माध्यम से सीएम और उच्च पुलिस अधिकारियों से की है. वहीं मामले में पीपीएस एसोसिएशन ने भी संज्ञान ले लिया है.
एएसपी ने अपने साथ हुई अभद्रता के संबंध में डीजीपी, एडीजी वाराणसी जोन को भी पत्र लिखा है. पत्र में आरोप लगाया है कि जब अपर पुलिस अधीक्षक (नक्सल) ने अवलोकन के लिए नियुक्ति रजिस्टर मांगा तो आरआई एएसपी के कार्यालय पहुंचकर उन्हे जातिसूचक शब्द कहने लगे.