पीलीभीत में शहर विधायक संजय सिंह गंगवार ने कोतवाली में जमकर हंगामा काटा

कोतवाली पहुंचे विधायक का हंगामा, ‘हाथ जोड़कर कहा बीजेपी को हरवाने में क्यों लगे हो’ यही नहीं, उन्होंने कोतवाल पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा पीड़ित महिला के लिए इंसाफ मांगा.
कोतवाली पहुंचे विधायक का हंगामा, ‘हाथ जोड़कर कहा बीजेपी को हरवाने में क्यों लगे हो’
विधायक का हंगामा पीलीभीत में महिला की शिकायत पर भाजपा विधायक संजय सिंह गंगवार शहर कोतवाली पहुंचे और उन्होंने जमकर हंगामा किया. कोतवाली थानाध्यक्ष अतहर सिंह पर आरोपियों के साथ मिलकर पीड़ित पक्ष को फंसाने का आरोप लगाया. उन्होंने थानाध्यक्ष के सामने हाथ जोड़कर कहा कि, आपने पीडिता पर किस लिए कार्रवाई की. यही नहीं विधायक ने कहा, तुम बीजेपी को हरवाने पर लगे हो. उन्होंने थाने से ही पुलिस अधीक्षक किरीट कुमार राठौर को फोन लगा दिया और कहा कि, इसने पीडिता पर क्यों कार्रवाई की है ये बताइए.
पीड़ित महिला ने कहा- दबंगों ने घर में घुसकर की बदसलूकी
पूरे घटनाक्रम के मुताबिक, पीड़ित महिला ऋचा मिश्रा ने बताया कि, कुछ लोगों ने मेरे घर में घुसकर बदतमीजी की, और मेरे कपड़े फाड़ दिये. महिला का आरोप था कि, दबंग उसके घर पर कब्जा करना चाहते थे. महिला ने कहा कि, जब इसकी शिकायत की गई तो मुझे ही सुबह से शाम तक थाने में बैठा लिया. यही नहीं, 151 के तहत चालान भी कर दिया. वहीं, इस घटना की जानकारी, जब विधायक को हुई तो वे थाने पहुंच गये.
कोतवाल पर भड़के विधायक
विधायक संजय सिंह ने कोतवाल पर कई गंभीर आरोप लगाए. विधायक का कहना था कि, मैंने पहले भी कोतवाल की शिकायत की है, लेकिन इनको अबतक नहीं हटाया गया. विधायक ने कहा कि, महिला के घर में घुसकर उसकी पिटाई की गई और उसके कपड़े फाड़े गये. उन्होंने कहा कि, पुलिस ने मौके पर जाकर महिला को ही थाने ले आई और सुबह से शाम तक पीड़ित महिला को थाने में बैठाए रखा. उन्होंने कहा कि, पुलिस ने मामले को निपटाने के लिए शांति भंग के तहत 151 की कार्रवाई की.
इस तरह मामला हुआ शांत
विधायक ने कहा कि, कोतवाल की शिकायत पहले भी की जा चुकी है. वहीं, थाने में हंगामे के बाद, मौके पर सीओ सिटी वीरेन्द्र विक्रम ने पहुंच कर विधायक को समझाया बुझाया और कोतवाल पर कार्रवाई की बात कही. इसके बाद विधायक अपने समर्थकों के साथ वापस लौट गये

मिशन विजय

Mission Vijay Hindi News Paper Sultanpur, U.P.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *