पुलिस अधीक्षक सुलतानपुर डॉ0 विपिन कुमार मिश्र द्वारा अपराध एवं अपराधियों पर अंकुश लगाने हेतु चलाये जा रहे अभियान के तहत, अपर पुलिस अधीक्षक जनपद-सुलतानपुर व समस्त क्षेत्राधिकारी के पर्यवेक्षण में अवैध मादक पदार्थ/ वांछित/वारण्टी अभियुक्तो के विरुद्ध की गयी कार्यवाही

कादीपुर पुलिस द्वारा 4 किग्रा0 अवैध गांजा के साथ अभियुक्तगण को गिरफ्तार किया गया*
*थाना कादीपुर*
थाना कादीपुर पुलिस द्वारा तलाश वांछित अभियुक्त व चेकिगं संदिग्ध व्यक्ति वाहन के दौरान अभियुक्तगण 1. विजय प्रकाश उपाध्याय पुत्र राम अजोर उपाध्याय नि0 राघवपुर थाना कादीपुर सुलतानपुर, 2. नंदलाल यादव पुत्र गयाराम यादव नि0 शेखपुर थाना कादीपुर सुलतानपुर को बरामदगी के आधार पर पुलिस हिरासत में लिया गया । जिनके विरुद्ध थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 407/21 व मु0अ0सं0 408/21 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट पंजीकृत किया गया।
*बरामदगी*
4 किलो ग्राम नाजायज गांजा ( विजय प्रकाश के पास से 1700 ग्राम + नंदलाल के पास से 2300 ग्राम )
*थाना-बल्दीराय*
थाना बल्दीराय पुलिस द्वारा मु0अ0सं0- 244/21 धारा 363/366/376 आईपीसी, 3/4 पास्को एक्ट व 3(2)5 एससी/एसटी एक्ट से संबंधित अभियुक्त विकास यादव पुत्र संतराम यादव नि0- सदराभारी, थाना- बल्दीराय जनपद- सुल्तानपुर को चकटेरी पुलिया के पास से गिरफ्तार कर मा0 न्याया0 भेजा गया।
*थाना-को0नगर*
थाना कोतवाली नगर पुलिस द्वारा मुखबिर की सूचना पर मु0अ0सं0- 736/2021 धारा 454/380/411 आईपीसी से सम्बन्धित अभियुक्त रामविशाल पुत्र बेचू निवासी अग्रेसर थाना कोतवाली देहात सुल्तानपुर को एक अदद चोरी की मोबाइल व ₹14660/-चोरी के पैसों के साथ बहादुरपुर से गिरफ्तार किया गया थाना-कुड़वार*
थाना कुड़वार पुलिस द्वारा 1 नफऱ वारण्टी अभियुक्त विरेन्द्रर कुमार मिश्रा पुत्र पारसनाथ नि0- गंजेहड़ी, थाना- कुड़वार, जनपद- सुलतानपुर को गिरफ्तार किया गया ।
*151/107/116 सीआरपीसी की कार्यवाही*
शान्ति व्यवस्था भंग किये जाने के सम्बंध में चलाये गये अभियान के अन्तर्गत थाना- हलियापुर से 05, थाना बल्दीराय से 01, थाना कूरेभार से 02, थाना धनपतगंज से 01, थाना लम्भुआ से 05, थाना करौंदीकला से 09 कुल 23 व्यक्तियों का शांति व्यवस्था भंग करने के सम्बन्ध में गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया ।

मिशन विजय

Mission Vijay Hindi News Paper Sultanpur, U.P.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *