विदुषी सिंह बनी सदर तहसील की तहसीलदार,चार्ज लेते ही तहसील का लिया जायजा
विदुषी सिंह बनी सदर तहसील की तहसीलदार* बांदा जिले की मूल निवासी,फतेहपुर जनपद से इस जिले में आई है।इसके पहले चित्रकूट,प्रयागराज भी रह चुकी है।राजस्व मामलों को प्रमुखता से निपटाना ही प्राथमिकता होगी।सरकार की महत्वाकांक्षी योजनाओं को लागू कराने का पूरा प्रयास रहेगा। तहसील के कर्मी ससमय अपने अपने पटल पर मौजूद रहे।अपने दायित्वों का निर्वहन करे।