उत्तर प्रदेश में 1 से 8 तक विद्यालय खोलने के जारी हुए निर्देश जानिए कब से चलेंगी कक्षाएं क्या दिया गया निर्देश
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने टीम 9 के साथ हुई बैठक में कहा था कि रक्षाबंधन के बाद 23 अगस्त से कक्षा 6 से 8 तक और एक सितंबर से कक्षा 1 से 5 तक के स्कूल भी शुरू किए जाएं। उन्होंने इस संबंध में अफसरों को दिशा-निर्देश जारी करने का आदेश दिया था। बता दें, प्रदेश में बीते सोमवार से कक्षा 9 से 12वीं तक के बच्चों के लिए स्कूल खोले जा चुके हैं। सेकेंडरी, हायर, टेक्निकल वोकेशनल एजुकेशन इंस्टीट्यूट में 50 फीसदी बच्चों की क्षमता के साथ पढ़ाई शुरू हो चुकी है। छोटे बच्चों की कक्षाएं दो शिफ्ट में ही चलेंगी।
यूपी में कोरोना का आंकड़ा
उत्तर प्रदेश में कोविड वैक्सीनेशन का आंकड़ा 6 करोड़ 6 लाख के पार हो चुका है। 5 करोड़ 11 लाख से अधिक नागरिकों ने कोविड से बचाव के लिए टीके की कम से कम एक खुराक प्राप्त कर ली है। 95 लाख 84 हजार से ज्यादा लोगों ने टीके की दोनों डोज प्राप्त कर ली है। यह देश के किसी एक राज्य में हुआ सर्वाधिक टीकाकरण है। कोविड की ताजा स्थिति के मुताबिक, प्रदेश के 17 जनपदों में एक्टिव केस शून्य हैं। अलीगढ़, अमेठी, बदायूं, बलिया, चित्रकूट, देवरिया, फर्रुखाबाद, फिरोजाबाद, हमीरपुर, हरदोई, हाथरस, कासगंज, कौशांबी, महोबा, संतकबीरनगर, शामली और श्रावस्ती में आज कोविड का एक भी मरीज शेष नहीं है। यह जनपद आज कोविड संक्रमण से मुक्त हैं।
उत्तर प्रदेश 53 जिलों में संक्रमण का एक भी नया केस नहीं मिला
पिछले 24 घंटे में हुई टेस्टिंग में 53 जिलों में संक्रमण का एक भी नया केस नहीं पाया गया, जबकि मात्र 22 जनपदों में इकाई अंक में मरीज पाए गए। वर्तमान में प्रदेश में एक्टिव कोविड केस की संख्या 419 है। अब तक 06 करोड़ 97 लाख 503 कोविड सैम्पल की जांच की जा चुकी है। पिछले 24 घंटे में 2 लाख 32 हजार 727 कोविड सैम्पल की जांच की गई, जिनमें 35 नए मरीजों की पुष्टि हुई। इसी अवधि में 34 मरीज स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हुए। अब तक 16 लाख 85 हजार 819 प्रदेशवासी कोरोना संक्रमण से मुक्त होकर स्वस्थ हो चुके हैं। प्रदेश में कोरोना की रिकवरी दर 98.6% है।