यू पी 10वीं,12वीं बोर्ड: विशेष परीक्षा के लिए आवेदन शुरू,
अभ्यर्थी यूपीएमएसपी की विशेष परीक्षा के लिए आधिकारिक वेबसाइट upmsp.edu.in पर जाकर अप्लाई कर सकते है
यू पी माध्यमिक शिक्षा परिषद (UPMSP) ने यूपी बोर्ड 10वीं, 12वीं परीक्षा 2021 के लिए पंजीकरण प्रक्रिया शुरू कर दी है। विशेष परीक्षा के लिए आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है, अभ्यर्थी यूपीएमएसपी की आधिकारिक वेबसाइट upmsp.edu.in पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं। ध्यान रहे आवेदन करने की अंतिम तिथि 27 अगस्त, 2021 निर्धारित की गई है।
अभ्यर्थी ऐसे कर सकते हैं आवेदन
गौरतलब है कि विशेष परीक्षा के लिए आवेदन करने के लिए अभ्यर्थियों को यूपीएमएसपी की आधिकारिक साइट से आवेदन पत्र डाउनलोड कर अपने संबंधित स्कूलों के प्रधानाचार्य के पास जमा कराना होगा। इसके बाद प्रिंसिपल यूपीएमएसपी की आधिकारिक वेबसाइट पर छात्रों के आवेदन पत्र अपलोड करेंगे। आधिकारिक नोटिस के अनुसार भरे हुए आवेदन पत्र को अपलोड करने की अंतिम तिथि 29 अगस्त, 2021 निर्धारित की गई है।
यूपी बोर्ड इंप्रूवमेंट परीक्षा के लिए पंजीकरण शुरू 17अगस्त, 2021
पंजीकरण करने की अंतिम तिथि 27 अगस्त, 2021
स्कूल प्राचार्य को आवेदन पत्र जमा करने की अंतिम तिथि 27 अगस्त, 2021 शाम 5 बजे तक
स्कूलों के लिए यूपी बोर्ड की वेबसाइट पर आवेदन पत्र अपलोड करने की अंतिम तिथि 29 अगस्त, 2021 दोपहर 12 बजे तक
इंप्रूवमेंट परीक्षा की तिथि संभवत: 18 सितंबर, 2021
कौन कर सकता है आवेदन
गौरतलब है कि यह सुविधा केवल उन छात्रों के लिए है जो इस साल कोविड-19 प्रतिबंधों के कारण परीक्षा में शामिल नहीं हो सके या जो अपने अंकों में सुधार करना चाहते हैं। ध्यान रहे कि विशेष परीक्षा में अभ्यर्थियों द्वारा प्राप्त अंकों को ही अंतिम माना जाएगा। इसमें कोई बदलाव नहीं किए जाएंगे