जनपद अयोध्या थाना कुमारगंज पुलिस की बड़ी कार्रवाई

फरार पोंजी कम्पनी अनीबुलियम/आईविजन से संबंधित अभियुक्त गिरफ्तार।*
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद अयोध्या के कुशल निर्देशन में व पुलिस अधीक्षक ग्रामीण व क्षेत्राधिकारी मिल्कीपुर के कुशल पर्यवेक्षण में अपराध एवं अपराधियों पर प्रभावी नियंत्रण हेतु चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत दिनांक 17.08.2021 को थानाध्यक्ष संतोष कुमार सिंह के कुशल नेतृत्व में उ0नि0 राजकुमार यादव मय पुलिस टीम के थाना स्थानीय पर पंजीकृत मु0अ0सं0 283/2020 धारा-419/420/467/468/471भादवि, से सम्बन्धित फ्राड पोंजी अनीबुलियम/आईविजन फ्राड कम्पनी बनाकर लोगों का रूपया जमा कर हड़प लेने वाले वांछित अभियुक्त मनीष पाल पुत्र अमरजीत पाल निग्राम चौधरीपुर थाना कुमारगंज जनपद अयोध्या की गिरफ्तारी हेतु तलाश की जा रही थी कि मुखविर की सूचना पर अभियुक्त मनीष पाल उपरोक्त जो लगभग एक वर्ष से वांछित/फरार चल रहा था,को उसकी दुकान सूरज पैथालाजी अमरगंज खण्डासा के पास से गिरफ्तार किया गया।जिसके विरुद्ध आवश्यक व विधिक कार्यवाही करते हुए मा0 न्यायालय के समक्ष भेजा जा रहा है।

*विवरण मुकदमा* – मु0अ0सं0-283/2020 धारा-419/420/467/468/471भादवि,
*गिरफ्तार अभियुक्त-* मनीष पाल पुत्र श्री अमरजीत पाल नि0 ग्राम चौधरीपुर थाना कुमारगंज जनपद अयोध्या।

*गिरफ्तारकर्ता टीम-*
1.उ0नि0 राजकुमार यादव थाना कुमारगंज जनपद अयोध्या।
2.उ0नि0 उमेश कुमार वर्मा थाना कुमारगंज जनपद अयोध्या।
3.का0 सावधान सिंह थाना कुमारगंज जनपद अयोध्या।
4.का0 मनदीप चौधरी थाना कुमारगंज जनपद अयोध्या।

मिशन विजय

Mission Vijay Hindi News Paper Sultanpur, U.P.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *