लखनऊ में महिला सिपाही संग रंगरेलियां मनाते दारोगा के पकड़े जाने का मैसेज वायरल
लखनऊ में महिला सिपाही संग रंगरेलियां मनाते दारोगा के पकड़े जाने का मैसेज वायरल, जानिए क्या है पूरा मामला
एसएसआइ काकोरी के महिला सिपाही संग रंगरेलियां मनाते पकड़े जाने का वायरल हुआ था मैसेज। इंस्पेक्टर काकोरी ने बताया कि महिला कांस्टेबल का मां व भाई से किसी बात को लेकर विवाद हो गया था। इसपर कांस्टेबल ने स्थानीय पुलिस को फोन कर बुलाया था।
उन्नाव में महिला पुलिसकर्मी के साथ होटल में ठहरे सीओ साहब का मामला अभी शांत भी नहीं हुआ था कि लखनऊ में एक दारोगा का महिला सिपाही के साथ रंगरेलियां मनाते पकड़े जाने का मैसेज वायरल हो गया। इंटरनेट मीडिया पर मैसेज वायरल होने के बाद महकमे में चर्चा का बाजार गर्म है। दारोगा ने इसे बदनाम करने की साजिश बताते हुए चार नामजद व अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है।
इंस्पेक्टर काकोरी ने बताया कि महिला कांस्टेबल का मां व भाई से किसी बात को लेकर विवाद हो गया था। इसपर कांस्टेबल ने स्थानीय पुलिस को फोन कर बुलाया था। इसके बाद मामले को शांत करा दिया गया था। इसी बीच दोपहर बाद अचानक इंटरनेट मीडिया पर महिला कांस्टेबल और एसएसआइ के खिलाफ मैसेज वायरल होने लगा। पुलिस महकमें में तरह तरह की चर्चाएं होने लगीं।
एसएसआइ ने तहरीर देकर इसे बदनाम करने की साजिश बताई है और काकोरी कोतवाली में नामजद व अज्ञात के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है। कोतवाली प्रभारी बृजेश सिंह का कहना है कि एसएसआइ की तहरीर पर चार लोगों पर रिपोर्ट दर्ज कर छानबीन की जा रही है। अब सवाल ये है कि आखिर ऐसा मैसेज क्यों चलाया गया। दबे जुबान में महकमें के लोग कई तरह की बातें कर रहे हैं। इंस्पेक्टर काकोरी को पूरे मामले की विवेचना सौंपी गई है। साक्ष्यों के आधार पर इंस्पेक्टर आगे की कार्यवाही करेंगे।