अवैध शराब कारोबारियों की अब खैर नहीं सुल्तानपुर आबकारी विभाग व पुलिस टीम की संयुक्त कार्यवाही से अवैध शराब कारोबारियों में मचा हड़कंप
सुल्तानपुर आबकारी विभाग की ताबड़तोड़ दबिश,३२ लीटर कच्ची शराब बरामद ,दो को जेल।
आबकारी आयुक्त उत्तर प्रदेश व जिलाधिकारी सुल्तानपुर के आदेश के क्रम में तथा जिला आबकारी अधिकारी हितेंद्र कुमार शेखर के नेतृत्व में पुलिस प्रशासन व आबकारी विभाग द्वारा चलाए जा रहे विशेष अभियान के क्रम में आज दिनांक २७/८/२१ को संयुक्त टीम द्वारा आबकारी निरीक्षक डॉ महेंद्र प्रताप वर्मा के नेतृत्व में कादीपुर तहसील में मदिरा की पांच दुकानों की चेकिंग की गई। इसी क्रम में कादीपुर पुलिस व आबकारी टीम द्वारा कादीपुर कोतवाली के अंतर्गत रायबीगो ,सिपाह, गांव में दबिश करके सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर २० ली अवैध कच्ची शराब के साथ दो व्यक्तियों को जेल भेजा गया। व जयसिंहपुर सर्किल के माझा क्षेत्र बेलहरी में दबिश देकर एक अभियोग पंजीकृत कर १२ ली कच्ची शराब बरामद की गई।कुल ३२ लीटर कच्ची को बरामद करते हुए २.५ कुंतल लहन मौके पर नष्ट की गई। टीम द्वारा देशी शराब की दुकान का निरीक्षण किया गया ।दविश के दौरान अवैध शराब कारोबारियों में हड़कंप मचा रहा। टीम में आबकारी निरीक्षक डॉ महेंद्र प्रताप वर्मा ,प्रशिक्षु आबकारी निरीक्षक अखिल गुप्ता आबकारी सिपाही अभिनव कुमार सिंह, आबकारी सिपाही शेष प्रताप सिंह ,प्रधान आबकारी सिपाही विद्या रमन, व विवेक सिंह वह संबंधित कोतवाली पुलिस टीम शामिल रहे।
आबकारी निरीक्षक डॉक्टर महेंद्र प्रताप वर्मा ने बताया कि छापेमारी अभियान लगातार चलेगा व अवैध शराब के कार्य में लिप्त लोगों के उपर कड़ी से कड़ी कार्रवाई कर जेल भेजा जाएगा।