प्रशिक्षण से पराक्रम कांग्रेस विजय सेना निर्माण सेना का एक दिवसीय प्रशिक्षण शिविर हुआ संपन्न

सुल्तानपुर/आज सुल्तानपुर शहर के एक मैरिज लान में प्रशिक्षण से पराक्रम कांग्रेस विजय सेना निर्माण सेना का एक दिवसीय प्रशिक्षण शिविर संपन्न हुआ। इस शिविर में प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सदस्य , जिला कांग्रेस कमेटी के पदाधिकारी , ब्लॉक अध्यक्ष ,शहर अध्यक्ष , शहर कांग्रेस कमेटी ,न्याय पंचायत अध्यक्ष व फ्रंटल संगठनों के जिला व शहर अध्यक्षों ने प्रतिभाग किया ।
कार्यक्रम की शुरुआत वंदे मातरम गान के साथ हुई जिसके बाद शिविर की शुरुआत करते हुए पार्टी के राष्ट्रीय सचिव राजेश तिवारी ने जिला कांग्रेस कमेटी के पदाधिकारियों समेत सभी की उपस्थिति ली । यहां उन्होंने मौजूद कांग्रेसी जनों को कांग्रेस विचारधारा से परिचित कराते हुए संगठन के ढांचे को बखूबी समझाया उन्होंने आगामी विधानसभा चुनाव में प्रियंका गांधी के नेतृत्व में कांग्रेस का परचम लहराने के लिए कई महत्वपूर्ण टिप्स दिए । प्रशिक्षक विनोद वर्मा ने अभय कांग्रेश पर विचार रखते हुए निडर कांग्रेसियों के इतिहास को उपस्थित जनसमूह के समक्ष रखा । विनयशील ने कहा कांग्रेस संगठन की शुरुआत से 125 सालों के इतिहास में दर्जनों ऐतिहासिक कार्य कर सशक्त भारत का निर्माण किया । अनेकों अवसर पर कांग्रेस के नेताओं व कार्यकर्ताओं ने अपने बलिदान से भारतवर्ष का मस्तक ऊंचा किया है । प्रशिक्षक जयवर्धने ने आज के समय में सोशल मीडिया की ताकत को विस्तार से समझाया । शिविर में प्रदेश उपाध्यक्ष वीरेंद्र चौधरी जोन अध्यक्ष विवेकानंद पाठक प्रदेश सचिव व जिला प्रभारी मोहम्मद अनीस खान मौजूद रहे ।प्रशिक्षण शिविर में आने के लिए सभी कांग्रेस जनों का जिला अध्यक्ष अभिषेक सिंह राणा ने आभार व्यक्त किया । सभी अतिथियों का जिला अध्यक्ष अभिषेक सिंह राणा,शहर अध्यक्ष नौशाद हुसैन खान, योगेश प्रताप सिंह , लाल पद्माकर सिंह , तेज बहादुर पाठक , राहुल त्रिपाठी ,वरुण मिश्रा,सन्तोष तिवारी, सुशील मिश्र, विनोद राना आदि ने स्मृति चिन्ह देकर अंग वस्त्र पहनाकर सम्मानित किया।

मिशन विजय

Mission Vijay Hindi News Paper Sultanpur, U.P.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *