जिलाधिकारी रवीश गुप्ता द्वारा दिव्यांगजनोंं को ट्राइसाइकिल व व्हीलचेयर का किया गया वितरण
सुलतानपुर 02 सितम्बर/जिलाधिकारी रवीश गुप्ता के कर कमलों द्वारा बृहस्पतिवार को कलेक्ट्रेट परिसर में प्रताप सेवा समिति सुल्तानपुर व जीव दया फाउंडेशन डल्लास यू.एस.ए. के तत्वावधान में आयोजित कार्यक्रम में 6 दिव्यांगजनों को ट्राइसाइकिल , व्हीलचेयर व किट वितरण किया गया।
लाभार्थी अमित कुमार वर्मा महमूदपुर लखनपुर,रामदेव सोनी अमहट, कांशीराम कालोनी, भरतकुमार अभिया कला, सुभाष चन्द्र पुलिस लाइन, सुधीर कुमार सोनकर आदर्श नगर को ट्राई साइकिल व सन्दीप निवादपुरे मिश्रोली को व्हीलचेयर प्रदान किया गया । संस्था के सचिव विजय विद्रोही ने बताया कि जीव दया फाउंडेशन के सहयोग से 36 दिव्यांगजनो को ट्राई साइकिल वितरण किया जाना है।
इस अवसर पर सन्दीप वर्मा चाइल्ड लाइन, सीमा श्रीवास्तव परियोजना प्रवन्धक टी आई, पूजा सिंह, सजंय पाल, आनन्द सिंह, अरुण सिंह, सभाजीत, कृपा शंकर, सत्याशु श्रीवास्तव आदि मौजूद रहे