नही सहना है अत्याचार,महिला सशक्तिकरण का यही है मुख्य विचार – पुलिस अधीक्षक डॉ० विपिन कुमार मिश्रा

सुल्तानपुर पुलिस अधीक्षक डॉ विपिन कुमार मिश्रा द्वारा महिलाओं एवं बालिकाओं की *सुरक्षा, सम्मान एवं स्वावलम्बन के विशेष अभियान “मिशन शक्ति” के तृतीय चरण* में जनपद के राणा प्रताप पी०जी० कॉलेज में महिलाओं/बालिकाओं की सुरक्षा से संबंधित जागरूकता अभियान कार्यक्रम चलाया गया। *उत्तर प्रदेश शासन व उत्तर प्रदेश पुलिस के द्वारा* बालिकाओं/महिलाओं को जागरूक किए जाने हेतु चलाए जा रहे। महा अभियान *मिशन शक्ति 3* के तहत *पुलिस अधीक्षक डॉ० विपिन कुमार मिश्र का राणा प्रताप पी० जी० कॉलेज के प्रधानाचार्य द्वारा फूलों का गुलदस्ता देकर स्वागत किया गया। तत्पश्तात पुलिस अधीक्षक डॉ० विपिन कुमार मिश्रा द्वारा विद्या की देवी सरस्वती प्रतिमा-चित्र पर माल्यार्पण* कर नमन कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया।पुलिस अधीक्षक द्वारा मिशन शक्ति फेज-3 के अंतर्गत उनकी सुरक्षा से सम्बंधित विशेष पाठ पढ़ाया गया। आप निर्भीक होकर बिना किसी भय या संकोच के अपने या अपने महिला समाज के साथ किए जा रहे *अभद्रता, अश्लीलता, अभद्र भाषा बोलने वालों का खुलकर विरोध करें।* महिलाओं की सुरक्षा के लिए कानून में धारा *354, 509, 376, 304 बी भारतीय दंड संहिता एवं लैंगिक अपराधों से बालकों का संरक्षण अधिनियम, घरेलू हिंसा, दहेज उत्पीड़न एवं अन्य महिलाओं के विरुद्ध घटित होने वाले अपराधों पर कार्यवाही की विस्तृत जानकारी दी।* कहीं आते-जाते यदि रास्ते में अथवा कार्य स्थल या फिर घर के आसपास कहीं *कोई मनचला आपको परेशान करे तो घबराएं कदापि नहीं, उससे खुद कैसे बचाएं व मनचले को कैसे सबक सिखाए, तरीको से प्रदर्शन के माध्यम से अवगत कराया गया।* ऐसे लोगों को सबक सिखाने के लिए *टोल फ्री नंबर पर कॉल करके पुलिस को सूचना दें।* इस कार्यक्रम के दौरान उन्होंने समाज में बढ़ रहे *साइबर अपराधों से बचने के लिए महिलाओं व बालिकाओं को जागरुक किया।* साथ ही वीमेन पावर लाइन- *1090, महिला हेल्प लाइन नंबर- *181,* चिकित्सीय सहायता हेतु- *108* पुलिस कंट्रोल नंबर- *112,* चाइल्ड हेल्पलाइन- *1098* आदि के बारे में भी जानकारी दी गई। *नारी सुरक्षा, नारी जागरूकता व नारी स्वावलंबन* हेतु कार्यक्रम में उपस्थित समस्त को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। इस दौरान *महिला थाना प्रभारी मीरा कुशवाहा, उ० नि० चित्रा सिंह, उ० नि० जूली सिंह* व अन्य अधिकारीगण मौजूद रहे।

मिशन विजय

Mission Vijay Hindi News Paper Sultanpur, U.P.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *