शाहजहांपुर एसपी से बोला फर्जी IAS अधिकारी- उसे परेशान ना करें
लेकिन पुलिस ने फर्जी आईएएस अधिकारी का भंडाफोड़ कर दिया। पुलिस ने शख्स और उसके साथी को गिरफ्तार कर लिया है।
शाहजहांपुर एसपी एस.आनंद ने बताया कि गुरुवार की रात मीटिंग के दौरान किरन सिंह चंदेन नाम के एक शख्स का कॉल आया। उसने खुद को एसीएस होम बताया और कहा कि वह मध्य प्रदेश कैडर का अधिकारी है। फोन पर शख्स ने रेप के मामले में एक आरोपी को छोड़ने के लिए कहा। फोन पर शख्स ने एसपी से कहा कि जलालाबाद पुलिस से कहें उसे (आरोपी) परेशान ना करें। शक होने पर जब कॉल बैक की तो अपर मुख्य सचिव बने व्यक्ति ने बताया कि वह भोपाल से बोल रहा है। उसने कहा, ”क्या कर रही है आपकी जलालाबाद पुलिस, खैर जलालाबाद थाने के गांव रोली बोरी में रहने वाले राजीव और प्रवेश को आपकी जलालाबाद पुलिस परेशान कर रही है आप जलालाबाद पुलिस से कहें कि वह इन्हें परेशान ना करें।” इसके बाद फोन कट हो गया।
पुलिस ने लोकेशन ट्रेस कर किया गिरफ्तार
पीआरओ ने मामले की जानकारी एसपी को दी, जिसके बाद सर्विलांस के जरिए कॉल को ट्रेस किया गया। इसके बाद फर्जी आईएएस अधिकारी बन एसपी को फोन करने वाले शख्स किरन सिंह चंदेल और उसके साथी प्रवेश कश्यप को गिरफ्तार कर लिया गया। पूछताछ में फर्जी अधिकारी किरन सिंह चंदेल ने बताया कि उसका दोस्त प्रवेश बलात्कार के एक मामले में फंस गया है, उसे बचाने के लिए उसने ये सब किया। पुलिस ने अब मामले में आगे की कार्रवाई कर रही है।