भारत रत्न पं0 गोविन्द बल्लभ पंत जी की जयन्ती समारोहपूर्वक विकास भवन में हुई आयोजित
सुलतानपुर 10 सितम्बर/जिला विकास अधिकारी डाॅ0 डी0 आर0 विश्वकर्मा की अध्यक्षता में शुक्रवार को विकास भवन प्रेरणा सभागार में आजादी के अमृत महोत्सव एवं चैरी-चैरा शाताब्दी समारोह की श्रृंखला के अन्तर्गत भारत रत्न पं0 गोविन्द बल्लभ पंत जी की जयन्ती मनायी गयी।
जिला विकास अधिकारी ने भारत रत्न पं0 गोविन्द बल्लभ पंत जी का संक्षिप्त विवरण देते हुए बताया कि असहयोग आन्दोलन, साइमन कमीशन के बहिष्कार एवं नमक सत्याग्रह में बढ़-चढ़ कर प्रतिभाग किया था। पं0 गोविन्द बल्लभ पंत जी महान देश भक्त, कुशल प्रशासक सफल वक्ता, तर्क के धनी तथा लेखनी में सशक्त थे। पं0 गोविन्द बल्लभ पंत जी उत्तर प्रदेश के प्रथम मुख्यमंत्री रहे तथा बाद में देश के गृह मंत्री के दायित्व का भी निर्वहन किया गया। सन् 1957 में महान देश भक्त, कुशल प्रशासक सफल वक्ता एवं उदारमना पं0 गोविन्द बल्लभ पंत जी को भारत की सर्वोच्च उपाधि ‘‘भारत रत्न‘‘ में विभूषित किया गया।
जयन्ती समारोह में परियोजना निदेशक जिला ग्राम्य विकास अभिकरण, उपायुक्त स्वतः रोजगार, जिला अर्थ एवं संख्या अधिकारी, जिला पंचायतराज अधिकारी ने भी पं0 गोविन्द बल्लभ पंत जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया और समस्त विभाग के कर्मचारियों द्वारा पुष्पांजलि चढ़ाकर कार्यक्रम को समारोहपूर्वक मनाया गया।